नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।बैंक यूजर्स के लिए काम की खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी (Interest Rates on Loans) की घोषणा की है यानि बीओबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.15 प्रतिशत बढ़ा दी है।इस फैसले से होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगे हो जाएंगे। नई ब्याज दरें 12 नवंबर 2022 से लागू होंगी।
कर्मचारियों को मिलेगी एक और खुशखबरी! पुरानी पेंशन योजना पर अपडेट, जानें कब से मिलेगा लाभ?
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने ब्याज दर में इजाफा किया है। इसके तहत जिन ग्राहकों ने होम लोन किया है, उन्हें अब अधिक ईएमआई अदा करनी पड़ेगी। अलग-अलग अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। ब्याज दर में यह वृद्धि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिए की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। इसमें कहा गया कि बैंक ने 12 नवंबर, 2022 से एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में संशोधन को मंजूरी दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में इसकी जानकारी दी है।नियामक फाइलिंग के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल के लोन के लिए MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस वजह से ब्याज दर अब बढ़कर 8.05 फीसदी हो जाएगा। पहले ये 7.95 फीसदी था इसके छह महीने के लोन पर ब्याज दर को 7.80 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है।
यह भी पढ़़े..MP: यात्री कृपया ध्यान दें, अब मिलेगी ये खास सुविधा, आज 12 ट्रेनें रद्द, 5 के रूट बदले, देखें शेड्यूल
बता दे कि किसी भी बैंक के MCLR में बढ़ोतरी से कार, पर्सनल और होम लोन महंगा हो जाता है। MCLR बढ़ने से आपके लोन की ईएमआई बढ़ जाती है।