शेयर बाजार में “ब्लैक मंडे” का कोहराम, निफ़्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट, क्या भविष्यवाणी सही साबित हो रहीं है ?

7 अप्रैल को शेयर मार्केट में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है सेंसेक्स 3000 पॉइंट और निफ्टी 900 पॉइंट गिर गया है ।

आज शेयर बाजार ( share market ) खुलते ही भयानक तरीके से गिरावट देखने को मिली है सेंसेक्स 4% गिर गया और वही निफ्टी 50 इंडेक्स भी 4.5% गिर गया ट्रंप के टैरिफ और चीन की जवाबी कार्रवाई से ग्लोबल ट्रेड का खतरा अब और भी ज्यादा बढ़ गया है इसकी वजह इन्वेस्टर्स को 20 लाख करोड रुपए की चपत लग चुकी है यहां तक की जिम क्रेमर ने यह भी वही भविष्यवाणी कर दी है कि एक बार फिर ब्लैक मंडे देखने को मिल सकता है।

सोमवार सुबह मार्केट खुलते ही दिवाली का ऐसाs तूफान आया कि भारतीय शेयर बाजार ( share market ) की बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर बहुत ही बुरी तरीके से गिर गया। ये साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है, इससे पहले 4 जून 2024 को बाजार 5.74% टूटा था। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस जैसे बड़े शेयर 10% तक लुढ़के, तो टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और L&T में 8% की चोट पड़ी। निफ्टी मेटल 8% टूटा, आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर 7% नीचे आए। 2 अप्रैल से क्रूड ऑयल 12% सस्ता होकर 64 डॉलर से नीचे पहुंच गया, जो 4 साल का लो लेवल है। एशियाई बाजार भी डूबे—हैंगसेंग 10%, निक्केई 6%, शंघाई 6.5% नीचे। ट्रम्प के टैरिफ से शुरू हुआ ये हंगामा अब इकोनॉमिक स्लोडाउन की चिंता बन गया है।

MP

गिरावट की 3 बड़ी वजहें जो बाजार को ले डूबीं

पहली वजह है ट्रम्प का रेसिप्रोकल टैरिफ। 3 अप्रैल को अमेरिका ने भारत पर 26%, चीन पर 34%, यूरोप पर 20%, कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ ठोक दिया। इसका जवाब देते हुए चीन ने भी शुक्रवार को अमेरिका पर 34% टैरिफ लगा दिया, जो 10 अप्रैल से लागू होगा। दूसरी बात, इस टैरिफ वॉर से सामान महंगा होगा, खरीदारी कम होगी और इकोनॉमिक स्लोडाउन का डर बढ़ेगा। तीसरा, मांग घटने से क्रूड ऑयल 4% टूटकर 64 डॉलर के नीचे आ गया, जो कमजोर इकोनॉमि की और इशारा कर रहा है। इन सबने मिलकर इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया, और मार्किट में बिकवाली शुरू हो गई।

स्मॉलकैप-मिडकैप डूबे, ग्लोबल मार्केट में भी कोहराम

BSE का मिडकैप इंडेक्स 1,850 अंक (4.6%) गिरकर 38,630 पर आ गया, तो स्मॉलकैप इंडेक्स 2,860 अंक (6.2%) टूटकर 42,999 पर रुका। बड़े शेयरों के साथ स्मालकैप शेयरों में भी भारी नुकसान हुआ। ग्लोबल मार्केट का हाल और बुरा है, अमेरिका का डाउ जोन्स 3.98%, S&P 500 4.84%, नैस्डेक 5.97% नीचे बंद हुआ। एशिया में हैंगसेंग 10%, शंघाई 6.5%, निक्केई 6%, कोस्पी 4.5% टूटे। गिफ्ट निफ्टी भी 800 पॉइंट (3.6%) गिरकर 22,180 पर है। जिम क्रैमर ने भी ये बोल दिया की अमेरिकन शेयर मार्किट 22% तक गिर सकता है, जो 1987 के ‘ब्लैक मंडे’ जैसा होगा।

 


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News