Cyient DLM IPO: 27 जून यानि आज साइएंट डीएलएम लिमिटेड ने अपना आईपीओ खोल दिया है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज़ और सॉल्यूशन्स प्रदान करने का कारोबार वर्ष 1993 से कर रही है। साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, ABB Inc, Molbio 152 Diagnostics Private लिमिटेड, और थेल्स ग्लोबल सर्विसेज़ एस.ए.एस (थेल्स) और अन्य कई इन्टरनेशनल कंपनियां साइएंट डीएलएम लिमिटेड के क्लाइंट हैं।
कंपनी ने 592 करोड़ रूपये जुटाने के लक्ष्य के साथ कुल 22,339, 623 शेयरों को जारी किया है। फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 250 रुपये से लेकर 265 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज़ 56 शेयर्स हैं। निवेशक 30 जून तक इश्यू में दांव लगा सकते हैं। 5 जुलाई को आईपीओ का अलॉटमेंट होगा और 10 जुलाई को इसकी लिस्टिंग। लिस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म बीएसई और एनएसई है। अपने एम्प्लॉय को कंपनी 15 रुपये का डिस्काउंट प्रत्येक शेयर पर दे रही है।
आज सुबह 10:37 बजे तक आईपीओ को 0.16 गुना सबस्क्राइब किया जा चुका है। जिसमें से रीटेल सब्स्क्रिप्शन 0.75 गुना, और NII सब्स्क्रिप्शन 0.12 गुना है। अब तक 21, 000 से अधिक एप्लीकेशन आ चुके हैं। बता दें कि QIB के लियव 51.93%, NII के लिए 25.97%, रीटेल के लिए 17.31% और एम्प्लॉय के लिए 4.79% शेयरों को रिजर्व किया गया है।
इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी के वृद्धिशील कार्यशील पूंजी आवश्यकतों के वित्तपोषण, पूंजी व्यय के वित्तपोषण, कुछ उधारों के पुनर्भुगतान या पूर्वभुगतान और अधिग्रहण के जरिए अकार्बनिक विकास के लिए किया जाएगा।
आईपीओ के लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड हैं। रजिस्ट्रार kFin Technologies Limited है। वहीं Cyient लिमिटेड प्रोमोटर है। प्रोमोटर्स का प्री-इश्यू शेयर होल्डिंग 92.84% और पोस्ट इश्यू शेयर होल्डिंग 66.68% है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता।)