फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में शॉर्ट और लॉंग टर्म दोनों का विकल्प बैंक देते हैं। 7 दिन से लेकर 10 दिन का निवेश किया जा सकता है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी चुनाव कर सकते हैं। कई बैंक 5 साल के एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। अधिकतम ब्याज देने वाले बैंकों की लिस्ट में स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। यदि आप इस दिवाली पर सावधि जमा को बचत का माध्यम बनाना चाहते हैं, तो यह जरूर जान लें कि कहाँ सबसे अधिक इंटरेस्ट मिलने वाला है।
पाँच साल के एफडी पर वर्तमान में सबसे अधिक ब्याज सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.20% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.40% हैं। बता दें कि बैंक समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। इसलिए निवेश से पहले संबंधित बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच को विजिट करके इंटरेस्ट रेट की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
दूसरे नंबर पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। यहाँ ग्राहकों को 8% रिटर्न मिल रहा है। एसबीएम बैंक 7.50% ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस तक अधिक रिटर्न भी मिलेगा। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक इस मैच्योरिटी स्लैब पर 7.25% और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.20% इंटरेस्ट ऑफर कर रहा। वहीं स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक, डीसीबी बैंक और इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक 7% इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं।
ये सरकारी बैंक दे रहें सबसे ज्यादा ब्याज (Fixed Deposit)
बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 5 साल के टेन्योर पर 6.40% ब्याज ऑफर कर रहे हैं। केनरा बैंक और पीएनबी दोनों इस मैच्योरिटी स्लैब पर 6.25% इंटरेस्ट दे रहे हैं। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक 6.20% ब्याज दे रहा है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 0.50% एक्स्ट्रा हैं। कॉलेबल ऑप्शन भी मिलता है। एसबीआई की ब्याज दरें 6.05% हैं।
कौन-सा प्राइवेट बैंक दे रहा अधिक रिटर्न?
प्राइवेट बैंकों की बात करें तो 5 साल के सावधि जमा पर यस बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक भी अधिक इंटरेस्ट देने वाले बैंकों की लिस्ट में शामिल हैं। तीनों जनरल सिटीजंस को 6.60 रिटर्न ऑफर कर रहे हैं।करूर व्यास बैंक 6.55 रिटर्न दे रहा है। देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक 6.40% ब्याज ऑफर कर रहा है ।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य सिर्फ सामान्य जानकारी शेयर करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित हैं। एमपी ब्रेकिंग न्यूज एफडी, स्कीम, शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)





