Bank FD Rates: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meeting) 7,8 और 9 अप्रैल को चलेगी। रेपो रेट से जुड़ा कोई बड़ा फैसला हो सकता है। जिसका सीधा असर लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों पर पड़ेगा। इंटरेस्ट रेट मेंइज़ाफ़ा या कटौती होने की संभावनाएँ। इससे पहले ही कई बैंको ने एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया है। इस लिस्ट में सरकारी और परोवाते दोनों तरह के बैंक शामिल हैं।
आज वित्त वर्ष 2025-26 का 5वां दिन है। इसी बीच तीन बड़े बैंको ने 3 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट के लिए नए इंटरेस्ट रेट प्रभावी कर दिए हैं। सभी ने दरों में कटौती की है। इतना ही नहीं कुछ स्पेशल एफडी स्कीम भी बंद हो चुकी है।

इन दो प्राइवेट बैंकों ने घटाया ब्याज
- एचडीएफसी बैंक ने कुछ एफडी टेन्योर के ब्याज दरों में कटौती की है। नए रेट अप्रैल माह की शुरुआत से ही प्रभावी हैं। सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के डिपॉजिट पर 3% से लेक्ट 7.25% तक ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.75% रिटर्न ऑफर कर रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से लेकर 21 महीने के कम के टेन्योर पर मिल रहा है। 7 से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% ब्याज मिल रहा है। एक साल से लेकर 15 महीने से कम के टेन्योर पर 6.60% ब्याज मिल रहा है।
- यस बैंक ने भी Fixed Deposit के लिए नए रेट लागू कर दिए हैं। सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 120 महीने के टेन्योर पर न्यूनतम 3.25% और अधिकतम 7.75% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अधिक रिटर्न मिलेगा।
इस सरकारी बैंक ने भी दिया झटका
पंजाब एंड सिंध बैंक देश के प्रसिद्ध पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है। Bank ने कुछ चुनिंदा टेन्योर के ब्याज दरों में कटौती कर दी है। स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन भी आगे बढ़ाई है। सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर कम से कम 3.50% और अधिकतम 7.25% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है।