MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

इस बैंक ने दिया तोहफा, 555 दिन के FD पर मिलेगा 7.40% ब्याज, खास स्कीम की डेडलाइन आगे बढ़ी, 30 सितंबर तक उठाएं लाभ 

प्राइवेट बैंक ने एफडी स्कीम की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। इसपर ग्रहहकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। योजना में तीन टेन्योर का विकल्प भी मिलता है। आइए जानें कितने दिन के निवेश पर कितना ब्याज मिल रहा है?
इस बैंक ने दिया तोहफा, 555 दिन के FD पर मिलेगा 7.40% ब्याज, खास स्कीम की डेडलाइन आगे बढ़ी, 30 सितंबर तक उठाएं लाभ 

AI Generated

आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। ग्राहक अब “उत्सव एफडी स्कीम” का लाभ 30 सितंबर 2025 तक उठा सकते हैं। पहले यह योजना 30 जून को समाप्त होने वाली थी। बता देन प्राइवेट बैंक ने 12 जून को एफडी के ब्याज संशोधन किया था। रेगुलर सावधि जमा पर कम से कम 3% और अधिकतम 6.70% तक ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 0.50% है।

आईडीबीआई उत्सव FD स्कीम में तीन मैच्योरिटी स्लैब केऑप्शन मिलते हैं। जिसमें 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन शामिल है। इसमें तीन करोड़ रुपये से कम का निवेश किया जा सकता है। सबसे ज्यादा रिटर्न 555 दिन के एफडी पर मिल रहा है।

स्पेशल एफडी स्कीम पर मिलेगा कितना ब्याज?

इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 444 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.50% ब्याज मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.35 प्रतिशत है। 555 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिक 6.90% और वरिष्ठ नागरिक 7.40% तक ब्याज कमा सकते हैं। 700 दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर 6.85% ब्याज सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ब्याज दर 7.25% है। 

रेगुलर एफडी पर मिलेगा कितना रिटर्न?

7 से 30 दिन के मैच्योरिटी स्लैब पर 3% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। सबसे ज्यादा रिटर्न 2 साल से अधिक और 3 साल से कम के टेन्योर पर मिल रहा है। इसके अलावा एक साल से लेकर 2 साल तक के टेन्योर पर 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.05% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। 91 दिन से लेकर 6 महीने के एफडी पर सामान्य नागरिकों को 4.75% और वरिष्ठ नागरिक 5.25% ब्याज अर्जित कर सकते हैं। वहीं 5 साल के टैक्स सेविंग एफडी पर आईडीबीआई बैंक जनरल सिटीजंस को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।

टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट जान लें 

  • 7 से 30 दिन- 3%
  • 31 से 45 दिन- 3.25%
  • 46 दिन से 60 दिन- 4.50%
  • 61 से 90 दिन- 4.75%
  • 91 दिन से लेकर 6 महीने तक- 5.50%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 270 दिन- 5.75%
  • 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6%
  • 1 साल से लेकर 2 साल तक- 6.55%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल से कम- 6.70%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 5.95%
  • 10 से लेकर 20 साल तक- 4.80%
  • 5 साल टैक्स सेविंग एफडी- 6.25%