Gold Silver Rate: राखी के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी, जानिए ताजा भाव

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में बदलाव के आधार पर भारत में लोग खरीदारी का मूड बनाते हैं। जब सोना चांदी सस्ते होते हैं तो निवेशक और ख़रीददार मार्केट पहुँचते हैं लेकिन यदि शादी के लिए या अन्य कोई मांगलिक काम के लिए सोने चांदी की खरीद की जाती है तो फिर बहुत कम लोग रेट देखते हैं। कल रविवार को राखी थी, पूरे देश में ये त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इसके अगले दिन आज सोमवार को सराफा बाजार में सोने की कीमत में कमी देखी गई वहीं चांदी में उछाल दर्ज किया गया।

सोने चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में जारी उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने सोने चांदी की कीमतें (Gold Silver Rate) जारी की। वेबसाइट के मुताबिक सोमवार सुबह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।  सोने की कीमत (Gold Rate) में जहां 10 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई वहीं चांदी की कीमत (Silver Rate) में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।

सोमवार सुबह 22 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 46,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है जबकि चांदी की कीमत (Silver Rate) 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।

ये भी पढ़ें – वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में कराया भर्ती

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 46,280 रुपये प्रति दस ग्राम हैं वहीं मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 46,190 रुपये प्रति दस ग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 46,480 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चेन्नई सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,610 रुपये प्रति दस ग्राम है।

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 50,480 रुपये प्रति दस ग्राम हैं वहीं मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 47,190 रुपये प्रति दस ग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 49,180 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चेन्नई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 48,660 रुपये प्रति दस ग्राम है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, प्रतिनिधिमंडल के साथ जाति जनगणना की मांग को लेकर PM मोदी से होगी चर्चा

चार महानगरों में चांदी का भाव 

दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं वहीं मुंबई सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। उधर कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि चेन्नई सराफा बाजार में चांदी की कीमत 66,700 रुपये प्रति किलोग्राम है।

कैरेट का मतलब क्या होता है?

कैरेट, सोने की शुद्धता मापने का अधिकृत पैमाना होता है। जितना ज्यादा कैरेट होगा सोने की शुद्धता उतनी अधिक होगी। यानि बोलचाल की भाषा में सोना उतना ही खरा होगा। सोने की कीमत भी उसकी शुद्धता के हिसाब से ही तय होती है।  24 कैरेट सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है, ये बहुत नाजुक और नरम होता है इसकी ज्वलेरी बनना मुश्किल होता है इसलिए आमतौर पर ज्वेलरी 18 कैरेट और 22 कैरेट में बनाई जाती है।

ये भी पढ़ें – रिपोर्ट: अक्टूबर में आ सकती है तीसरी लहर, पीक पर होगा कोरोना, बच्चों को ज्यादा खतरा


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News