SBI New Services: भारतीय स्टेट बैंक खाताधारकों को विशेष सुविधाएं देने जा रहा है। एसबीआई अपने खाताधारकों के लिए होम बैंकिंग सेवा का एलान किया है। एसबीआई ने इसके तहत 5 बैंकिंग सेवाएं शुरु की है। जिसकी मदद से खाताधारक घर बैठे पैसे निकाल और जमा कर सकेंगे। इस सुविधा की जानकारी एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने दी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य आम लोगों तक बैंक की सुविधा और वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाना है।
मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस लॉन्च
एसबीआई खाताधारकों को सुविधा देने के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस को लॉन्च किया है। मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस कियॉस्क बैंकिंग सुविधाओँ को सीधे खाताधारक के घर तक पहुंचायेगा। जिससे उन्हें आसानी से बैंकिंग सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा कस्टमर सर्विस प्वाइंट एजेंटों को अधिक लचीला बनाता है। जिससे खाताधारकों तक पहुंचने में आसानी होती है।
इन खाताधारकों को मिलेगा लाभ
एसबीआई द्वारा शुरु की गई इस सुविधा से दिव्यांग लोगों और वरिष्ठ लोगों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही उन लोगों के लिए भी लाभकारी है जो किन्हीं कारणवश कस्टमर सर्विस प्वाइंड आउटलेट तक नहीं पहुंच पाते है।
ये रहेंगी पांच सुविधाएं
एसबीआई द्वारा लॉन्च किये गये मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस से शुरुआती दौर में पांच कोर बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें धन निकासी, जमा, फंड ट्रांस्फर, लेन देन का लेखाजोखा (मिनी स्टेटमेंट) और खाते में रुपये की जानकारी शामिल है।
बता दें इसके अलावा एसबीआई जल्द ही सामजिक सुरक्षा योजना के तहत सेवाओँ का विस्तार करने वाली है। जिसमें खाता खोलने, नामांकन और कार्ड आधारित सेवाएं शामिल होंगी।