आने वाला सप्ताह शेयर बाजार में IPO के नजरिए से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। दरअसल आगामी सप्ताह में बाजार में IPO का जबरदस्त माहौल रहने वाला है। बता दें कि पिछला सप्ताह निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ, और वहीं अब निवेशकों को आगामी सप्ताह का इंतजार रहने वाला है। जिसमें कई बड़े आईपीओ बाजार में दिखाई देंगे।
दरअसल आगामी सप्ताह में कई नए IPO बाजार में उतरने की तैयारी में हैं। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस की जोरदार एंट्री के साथ ही इस सप्ताह की शुरुआत होने वाली है। इसके अलावा, कई अन्य छोटे और बड़े IPO भी जल्द ही निवेशकों के सामने होंगे। हालांकि निवेशकों को सबसे ज्यादा इंतजार बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का है।
पिछले सप्ताह रहा शानदार
जानकारी दे दें कि पिछले हफ्ते ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई के मौके दिए थे। वहीं 5 मेनबोर्ड और 12 एसएमई IPO की सूची ने बाजार में खूब हलचल मचाई थी। खासकर गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) और श्री तिरुपति बालाजी (Shree Tirupati Balajee) जैसी कंपनियों की शानदार शुरुआत ने निवेशकों को शानदार लाभ पहुंचाया था। ऐसे में नए IPO में निवेश कर कई लोग इन कंपनियों के आईपीओ से अच्छा रिटर्न प्राप्त करने में सफल रहे थे। हालांकि अब आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों को इसी तरह की उम्मीद है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने बनाया रिकॉर्ड
वहीं बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का IPO इस हफ्ते का सबसे बड़ा आकर्षण बनता हुआ दिखाई दिया है। दरअसल इसे 89 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं, जिसने टाटा टेक्नोलॉजीज के 73.5 लाख आवेदन के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। जानकारी के अनुसार 6,560 करोड़ रुपये के इस IPO पर 3.2 ट्रिलियन रुपये से अधिक की बोली लगी है, जो निवेशकों के बीच इसकी जबरदस्त लोकप्रियता और रुचि को दिखा रहा है।
इन कंपनियों के आईपीओ पर भी रहेगी नजर
दरअसल इस सप्ताह एसएमई सेक्टर में 10 IPO की लिस्टिंग होने जा रही है। इनमें प्रमुख नाम एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, ट्रैफिकोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एसपीपी पॉलिमर्स, गजानंद इंटरनेशनल, शेयर समाधान, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, आदित्य अल्ट्रा स्टील, विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस, माई मुद्रा फिनकॉर्प और सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स हैं। वहीं इन IPO की एंट्री से एसएमई सेक्टर में हलचल और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।