GST Collection: मई में भरा सरकारी खजाना, जीएसटी कलेक्शन में आया उछाल, नए आँकड़े जारी, यहाँ जानें

Manisha Kumari Pandey
Published on -

GST Collection: 1 जून, गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने जीएसटी संग्रह के नए आँकड़े जारी कर दिए हैं। मई में गुड्ज़ एंड सर्विसेस टैक्स के जरिए सरकारी खजाने में 1,57,090 लाख करोड़ रुपये रहा। अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 187035 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं मई 2022 में आँकड़े 1,40,885 लाख करोड़ रुपये था।

वित्तमंत्रालय (Ministry Of Finance) के मुताबिक साल दर साल यानि मई 2022 से लेकर अब तक जीएसटी संग्रह में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है। 5वीं बार जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख रुपये के पार रहा है। इससे पहले वित्तवर्ष 2022-23 के मार्च, जनवरी, अक्टूबर और अप्रैल में  जीएसटी कलेक्शन के आँकड़े 1.5 लाख करोड़ के पार गए थे। वहीं लगातार 14 महीने जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार रहा।

GST Collection: मई में भरा सरकारी खजाना, जीएसटी कलेक्शन में आया उछाल, नए आँकड़े जारी, यहाँ जानें

गुड्स के आयात का रेवेन्यू साल दर साल 12 फीसदी रहा। साल-दर-दर घरेलू लेनदेन (Domestic Transactions) के राजस्व में 12% की वृद्धि हुई है। अप्रैल में सरकार ने सीजीएसटी कलेक्शन 28,411 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल में इसके आँकड़े 38,400 करोड़ रुपये था। इस महीने का सेंटर जीएसटी 63,780 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। राज्य जीएसटी 65,597 करोड़ रुपये है।

जीएसटी कलेक्शन के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है, मई 2023 में राज्य का जीएसटी संग्रह 23,536 करोड़ रुपये रहा। दूसरे नंबर पर कर्नाटक, तीसरे पर गुजरात, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें स्थान पर उत्तरप्रदेश है।

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News