हिसाशी तकेयूची बने मारुति सुजुकी के नए सीईओ, जानें कब तक के लिए नियुक्त

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को हिसाशी तकेयूची (Hisashi Takeuchi) को कंपनी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है, एमएसआई ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दी गई, उनका कार्यभार एक अप्रैल 2022 से शुरू होगा।

यह भी पढ़े…आईएएस नियाज़ खान को नोटिस जारी, “द कश्मीर फाइल्स” पर ट्वीट करना पड़ा भारी

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”