नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को हिसाशी तकेयूची (Hisashi Takeuchi) को कंपनी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है, एमएसआई ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ताकेयूची की नियुक्ति को मंजूरी दी गई, उनका कार्यभार एक अप्रैल 2022 से शुरू होगा।
यह भी पढ़े…आईएएस नियाज़ खान को नोटिस जारी, “द कश्मीर फाइल्स” पर ट्वीट करना पड़ा भारी
बता दें कि, कंपनी के वर्तमान एमडी और सीईओ Kenichi Ayukawa का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो जाएगा आयुकावा के स्थान पर ताकेयूची इस दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी की कमान संभालेंगे, इनका कार्यभार एक अप्रैल 2022 से शुरू होगा और 31 मार्च 2025 तक वे इस पद पर तैनात रहेंगे, इसके साथ ही कंपनी की ओर से एलान किया गया कि 2013 से कंपनी के एमडी केनिची आयुकावा होल-टाइम डायरेक्टर बने रहेंगे, जिससे कंपनी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे।
यह भी पढ़े…मोटापा हो जाएगा छुमंतर, अपने Diet में शामिल करें खाने के यह कॉम्बिनेशन
ताकेयूची की नियुक्ति पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है, लेकिन अभी कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी भी लेना बाकी है गौरतलब है कि ताकेयूची वर्ष 1986 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) के साथ जुड़े थे। वह जुलाई, 2019 से ही एमएसआई के निदेशक मंडल का हिस्सा थे और अप्रैल, 2021 से संयुक्त प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे, उन्होंने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मारुति सुजुकी एक समृद्ध विरासत वाला बड़ा संगठन है और मैं भारत के अलावा विदेश में भी मौजूद इसके ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश करूंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस कारोबार को इस तरह संचालित करने की कोशिश करेंगे कि भारत की आत्मनिर्भर मुहिम और भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूती मिल सके।