PVC Aadhaar Card: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड जैसा आधार कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस तरह से आधार PVC Card ऑर्डर हो जाएगा और कुछ ही दिनों में पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड आपके घर भेज दिया जाएगा। आमतौर पर एक सप्ताह या दो सप्ताह का समय लगता है, जिसके बाद आप तक पीवीसी आधार कार्ड भेज दिया जाएगा। ध्यान रहे इसके लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे।
पीवीसी कार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक प्लास्टिक कार्ड होता है। इस कार्ड के मुड़ने या पानी में गलने की परेशानी नहीं आती।आधार पीवीसी कार्ड को हर भारतीय नागरिक बनवा सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। कार्ड के लिए 50 रुपये चार्ज लिया जाता है।अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी किसी मोबाइल नंबर के साथ पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते हैं।
PVC Aadhaar की खासियत
- प्रिंटिंग और लेमिनेशन की क्वालिटी प्रिंट आधार से बेहतर है।
- पानी में भी खराब नहीं हो सकेगा।
- पॉकेट में आराम से क्रेडिट कार्ड की तरह रखा जा सकेगा।
- एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है।
- PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड भी है।
कैसे करें PVC Aadhaar Card डाउडलोड
- सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट (UIDAI) पर जाएं।
- अब आपको 12 डिजिट आधार कार्ड दर्ज करना होगा।
- सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा, जो आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
- अगर आपको My Mobile number is not registered ऑप्शन दिखेगा, तो उसे सेलेक्ट करना होगा। यह तब होगा, जब आपको मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा।
- आधार से मोबाइल लिंक करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अगर मोबाइल नंबर लिंक होगा, तो आपको यह ऑप्शन नहीं दिखेगा।
- फिर आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा। इसके बाद उसे वेरिफाई करना होगा।
इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। - इस 28 डिजिट की मदद से आप पीवीसी आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं
- सभी जानकारी सही है या नहीं, ये देखने के बाद आगे बढ़ें। पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक कर 50 रुपये का भुगतान करें।
- इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
Aadhaar Card है एक महत्वपूर्ण दस्तावजे
भारतीयों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा यह जारी किया जाता है। यह 12 अंकों का नंबर एक मल्टीफंक्शनल डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका एड्रेस, जन्म तिथि और अन्य डिटेल रहती है। ये पहचान के प्रमाण के रूप में काम करता है, इससे यह अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसका उपयोग पैन डिटेल अपडेट करने या जीएसटी रिटर्न दाखिल करने जैसे कार्यों में भी किया जाता है।