Investment Tips: फिक्स्ड डिपॉजिट को बचत के लिए बेहतरीन विकल्पों में से एक माना जाता है। जिसे देखते हुए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank Of India वर्तमान में कई एफडी योजनाएं चला रहा है। इन योजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों (SBI Schemes For Senior Citizens) को नियमित एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। यदि आप ही बचत की योजना बना रहे हैं तो इन स्कीम्स का लाभ उठा सकते हैं। इस लिस्ट में We Care Scheme, अमृत कलश योजना और एसबीआई सर्वोत्तम स्कीम शामिल है। इन योजनाओं पर ब्याज दरें भी अलग-अलग हैं।
खास है एसबीआई की ये नई स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया है। जिसके तहत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग परिरियड की एफडी पर अलग इंटरेस्ट रेट मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.9 7 फ़ीसदी ब्याज मिल रहा है। निवेश की सीमा अधिकतम दो करोड़ रुपए है। 1 साल के निवेश पर 7.10% और 2 साल के निवेश पर 7.4% ब्याज मिल रहा है।
अमृत कलश स्कीम
एसबीआई की खास योजनाओं में से एक अमृत कलश योजना भी है। 400 चार दिनों की एफडी स्कीम पर सीनियर सिटीजन को शानदार ब्याज मिलता है। बैंक में से 14 अगस्त तक के लिए योजना को बढ़ा दिया है हालांकि पहले यह 30 जून को बंद होने वाला था। स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% का ब्याज मिलता है। साथ ही इनकम टैक्स नियमों के अनुसार टीडीएस से टैक्स छूट की सुविधा भी मिलती है।
वीकेयर स्कीम
एसबीआई वीकेयर स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खास योजनाओं में से एक है। इसे 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत 5 से 10 साल के निवेश पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं देता।)