मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। शेयर मार्किट में सबसे बड़े आईपीओ के साथ रजिस्टर्ड होने के बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। पिछले हफ्ते के आखिरी वर्किंग डे (working day) पर शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 800.05 रुपये पर बंद हुआ। बाजार में लिस्ट होने के मात्र दो हफ्ते के अंदर ही एलआईसी का शेयर 7.72 फीसदी यानी 67 रुपये गिर चुका है। जिसके साथ ही आईपीओ में इन्वेस्ट करने वालों को अभी तक 94 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।
इससे पहले, एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। पहले ही दिन एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था। शुक्रवार तक इश्यू प्राइस की तुलना में यह करीब 15% से ज्यादा गिर चुका है।
ये भी पढ़े … पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन की आज आखिरी तारीख, थर्ड जेंडर ने भी किया नामांकन
इस भारी गिरावट के चलते कंपनी की एमकैप वैल्यू भी घटी है, जो फिलहाल 5,06,126 करोड़ रुपये पर पर आ गई है। आईपीओ के इश्यू प्राइस के हिसाब से एलआईसी की वैल्यू 6,00,242 करोड़ रुपये थी, जिसका मतलब साफ है आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के 94,116 करोड़ रुपये अभी तक डूब चुके हैं।