LIC IPO : इन्वेस्टर्स ने अभी तक गंवाए 94 हजार करोड़ रूपये, कंपनी की एमकैप वैल्यू 5,06,126 करोड़ पहुंची

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। शेयर मार्किट में सबसे बड़े आईपीओ के साथ रजिस्टर्ड होने के बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। पिछले हफ्ते के आखिरी वर्किंग डे (working day) पर शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 800.05 रुपये पर बंद हुआ। बाजार में लिस्ट होने के मात्र दो हफ्ते के अंदर ही एलआईसी का शेयर 7.72 फीसदी यानी 67 रुपये गिर चुका है। जिसके साथ ही आईपीओ में इन्वेस्ट करने वालों को अभी तक 94 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है।

इससे पहले, एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। पहले ही दिन एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था। शुक्रवार तक इश्यू प्राइस की तुलना में यह करीब 15% से ज्यादा गिर चुका है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj