Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Kia ने नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में की पेश, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रासओवर किआ EV6 को पेश कर दी है। इस कार को दो वेरिएंट GT लाइन RWD और GT लाइन AWD में लॉन्च किया गया है। इसके GT लाइन RWD वर्जन की कीमत 59.95 लाख रुपए (एक्सशोरूम) और GT लाइन AWD वर्जन की कीमत 64.95 रुपए (एक्सशोरूम) तय की गई है।

यह भी पढ़े…क्या आप भी सुंदर दिखने के लिए आंखों में करते हैं Contact Lenses का इस्तेमाल? तो हो जाएं सावधान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”