आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह 9:50 तक सेंसेक्स साढ़े चार सौ अंक टूट चुका था और 76,598 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स ने आज अपना कारोबार 77,069 से शुरू किया, जबकि आज का निचला स्तर 76,511 रहा। वहीं, निफ्टी की बात की जाए तो निफ्टी ने अपना कारोबार 23,277 के स्तर से शुरू किया। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 20 अंकों की तेजी में दिखा, लेकिन कारोबार के दौरान निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई। आज निफ्टी 100 अंक टूटकर 23,167 तक पहुंचा। हालांकि, निफ्टी सुबह 9:50 तक 23,205 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में बड़ी गिरावट नजर आ रही है, जबकि मात्र 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। कारोबार में आज बैंकिंग और आईटी शेयर बुरी तरह टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानिए ग्लोबल मार्किट का हाल
ग्लोबल बाजार की बात की जाए तो आज ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है। आज जापान के निक्केई में 0.84% की गिरावट नजर आ रही है, जबकि कोरिया के कोस्पी में आज 0.25% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, आज चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.40% की तेजी दिखाई दे रही है। 16 जनवरी के अमेरिका के कारोबार पर नजर डालें तो डॉव जोंस 0.16% की गिरावट के साथ 43,153 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एस&पी 500 इंडेक्स में 16 जनवरी को 0.21% की गिरावट देखी गई, जिसके चलते यह 5,937 पर बंद हुआ।
बीते दिन का भारतीय शेयर बाजार का कारोबार
वहीं, बीते दिन के भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो सेंसेक्स ने तेजी के साथ अपना कारोबार बंद किया। 16 जनवरी को सेंसेक्स में दिन के अंत में 318 अंकों की तेजी देखी गई, जिसके चलते यह 77,042 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी बीते दिन 98 अंकों की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ, जिससे यह 23,311 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप में कारोबार 735 अंकों की तेजी के साथ 52,308 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई मिडकैप में कारोबार 398 अंकों की तेजी के साथ 43,743 के स्तर पर बंद हुआ।