आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली की टीम ने सभी को चौंका दिया था। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सबसे चर्चित खिलाड़ी ऋषभ पंत को रिटेन लिस्ट में शामिल नहीं किया था और उन्हें रिलीज कर दिया था। ऐसे में टीम को मेगा ऑक्शन में एक कप्तान की जरूरत थी। टीम ने केएल राहुल को बड़ी रकम देकर खरीदा। केएल राहुल को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रिलीज किया था।
मेगा ऑक्शन के बाद संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल को कप्तान बना सकती है। दरअसल, टीम में केएल राहुल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज और कोई नजर नहीं आ रहा था, जिसके चलते यह अटकलें लगाई जा रही थीं। इसके साथ ही, टीम ने मेगा ऑक्शन में फाफ डू प्लेसिस जैसे खिलाड़ी को भी खरीदा।
अक्षर पटेल हो सकते हैं कप्तान
वहीं, अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को कप्तान नहीं बना रही है। दरअसल, दिल्ली की टीम राहुल की जगह अक्षर पटेल को अपना कप्तान चुन सकती है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल के होते हुए भी दिल्ली की टीम अक्षर पटेल पर भरोसा जता सकती है। बता दें कि अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वह दिल्ली के मैदान और टीम की स्थिति को अच्छी तरह जानते हैं, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के वाइस-कप्तान
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में भी अक्षर पटेल को वाइस-कप्तान चुना गया है। ऐसे में अगर दिल्ली आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को कप्तान चुनती है, तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व सह-मालिक पार्थ जिंदल ने भी एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को कप्तान बनाया जा सकता है। उनका कहना था कि अक्षर पटेल पहले भी दिल्ली की टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी का भार सौंपा जाना पूरी तरह संभव है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि सीजन की शुरुआत से पहले कप्तान के बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम का कप्तान किसे बनाती है।