LIC Policy:देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी कई शानदार योजना की सुविधा देता है। इसके पास बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खास स्कीम है। ऐसी की एक योजनाओं में से एक जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana) है। यह एक नॉन-लिक्विड योजना है। इस पॉलिसी में निवेशकों को सुरक्षा और सेविंग दोनों का ही ऑप्शन देता है। मैच्योरिटी के बाद पॉलिसीहोल्डर को अच्छी-खासी राशि मिलती है। इस दौरान यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है।
यदि आप भी निवेश का मौका तलाश कर रहे हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है। 54 साल से कम उम्र का व्यक्ति 21 साल के लिए यह पॉलिसी टर्म चुन सकता है। 50 साल की उम्र वाला व्यक्ति 25 साल का पॉलिसी टर्म ले सकता है। मैच्योरिटी की अधिकतम आयु सीमा 75 साल तय की गई है। निवेशकों को सम एश्यॉर्ड का फायदा मिलता है। साथ ही लोन की सुविधा भी मिलती है।
ये है कैलकुलेशन
मैच्योरिटी पर इन्वेस्ट करने वाले को 54 लाख रुपये मिलते हैं। यदि आप 25 साल की अवधि के लिए पॉलिसी लेते हैं तो 54 साल रुपये का रिटर्न मिलता है। सलना 92,400 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा। इसका मतलब हर महीने 7,700 रुपये और हर दिन 253 रुपये आपको जमा करना होगा। मैच्योरिटी के बाद कुल 54.50 लाख रुपये मिलेंगे।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी भी योजना या स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं देता है। विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।