MP Weather Update : बर्फीली हवाओं से मध्यप्रदेश में फिर ठंड बढ़ने लगी है। शनिवार को कई शहरों में कोहरा छाया रहा और शीतलहर चली । एमपी मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के सभी जिलों के मौसम को शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है। लेकिन कई जिलों में कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।फिलहाल 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन आगामी सप्ताह से ठंड से हल्की राहत मिलने का अनुमान है।
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर द्रोणिका और उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बना हुआ है। गुजरात से लेकर उत्तरी राजस्थान तक एक द्रोणिका बन गई है।पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं का रुख बदलने से वातावरण में नमी कम होने लगी है और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।अभी दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा और कड़ाके की ठंड से राहत रहेगी।हालांकि कोहरा छाया रहेगा।
रविवार सोमवार को कैसा रहेगा मौसम
- गुना, अशोकनगर, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा ।
- सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, सिंगरौली, रायसेन, सीहोर, रतलाम में मध्यम से लेकर हल्का कोहरा ।
- सिंगरौली, रायसेन, सीहोर, रतलाम, शाजापुर और नीमच जिलों में शीतल दिन।
- सोमवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर में कोहरा छाया रहेगा।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
- ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर, नीमच, रतलाम, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मंडला, खजुराहो, नौगांव कोहरा छाया रहा।
- आगर, राजगढ़, शाजापुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा और सतना में शीतलहर चली।
- शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर की रात सबसे ठंडी रही। यहां पारा 4.6 डिग्री दर्ज हुआ।
- पचमढ़ी में 6.2, उज्जैन में 12, जबलपुर में 7.8, भोपाल में 10.5, ग्वालियर में 8.3, इंदौर में 13.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
- भोपाल में 25.6, ग्वालियर में 21, इंदौर में 27.9, उज्जैन में 29, जबलपुर में 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।