अगस्त में आयोजित हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो दरें अभी भी 5.5% है। इसके बावजूद कई बैंक अब तक लोन के ब्याज दरों में संशोधन कर चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स में बदलाव किया है। इस फैसले से एमसीएलआर से लिंक्ड लोन सस्ते होंगे। ईएमआई का बोझ भी कम होगा।
1 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक ने 15 बीपीएस की कटौती एमसीएलआर में की है। बैंक ऑफ इंडिया में ओवरनाइट टेन्योर को छोड़कर सभी टेन्योर के एमसीएलदरों में 5 से 15 बीपीएस तक की गिरावट का ऐलान किया है। दोनों बैंकों ने 1 अगस्त को भी एमसीएलआर अपडेट किया था।
बता दें कि एमसीएलआर एक बेंचमार्क रेट होता है, जिसके आधार पर बैंक फ्लोटिंग रेट लोन के लिए प्याज दरों को निर्धारित करते हैं। इसमें होम, पर्सनल, व्हीकल ऋण इत्यादि शामिल हैं।
पीएनबी लोन इंटरेस्ट रेट्स
संशोधन के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर दरें 8.15% से घटकर 8% हो चुकी हैं। 1 महीने के लिए रेट घटकर 8.25% हो चुका है, जो पहले 8.30% था। वहीं 3 महीने के लिए दरें 8.50% से घटकर 8.45% तक पहुँच चुकी है। 6 महीने के लिए दरें 8.5%, 1 साल के लिए 8.80% और 3 साल के लिए 9 .10% हो चुके हैं।
बैंक ऑफ इंडिया एमसीएल रेट्स
बैंक ऑफ इंडिया ने ओवरनाइट एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है। संशोधन के बाद 3 साल के लिए एमसीएलआर रेट 9% हो चुका है। 1 साल के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लर्निंग रेट्स 8.85 प्रतिशत, एक महीने के लिए 8.30%%, 3 महीने के लिए 8.45 प्रतिशत और 6 महीने के लिए 8.70% है। इससे पहले 1 महीने के लिए दरें 8.40%, 3 महीने के लिए 8.55%, 6 महीने के लिए 8.80%, 1 साल के लिए 8.90% और 3 साल के लिए 9.15% थी।
इस सरकारी बैंक ने भी सस्ता किया लोन
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार लोन के इंटरेस्ट रेट कटौती की थी। संशोधन के बाद फ्लोटिंग कार लोन के लिए ब्याज दर 8.40% से घटकर 8.15% हो चुका है। मॉर्टरेज लोन यानी प्रॉपर्टी पर लोन के इंटरेस्ट रेट में भी कटौती की गई है। रेट 9.85% से घटकर 9.15% तक पहुंच चुका है।





