LPG Cylinder Number : सिलेंडर पर लिखा नंबर आपको कर सकता है हैरान, आपकी सुरक्षा के लिए है बेहद जरुरी, जानें क्या है मतलब

Kashish Trivedi
Published on -
LPG price

LPG Number, LPG News : एलपीजी को स्वच्छ ईंधन के रूप में जाना जाता है। आज हर एक घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी का उपयोग किया जाता है। एलपीजी का फुल फॉर्म Liquefied petroleum gas होता है। हम जब भी हम सिलेंडर लेने जाते हैं या वेंडर हमारे घर पर सिलेंडर देने आता है, तो हमें सिलेंडर लेने से पहले कुछ बातों की जांच कर लेनी चाहिए। सामान्य रूप से लोग सिलेंडर लेते समय केवल उसका लीकेज और वजन चेक करते हैं जो कि जरूरी भी है। लेकिन इसके साथ हमें सिलेंडर पर लिखे एक खास प्रकार के कोड की भी जांच कर लेनी चाहिए।

सिलेंडर पर लिखे कोड का मतलब जानें

एलपीजी सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर एक कोड लिखा होता है। जो अक्षर और नंबर के रूप में लिखा होता है। आपको बता दें कि यह कोड सिलेंडर के एक्सपायरी डेट को बताता है।सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D का मतलब साल के 12 महीने से होता है, जबकि अंक यह बताता है कि यह सिलेंडर कब तक के लिए वैलिड है। मतबलब यह एलपीजी सिलेंडर कब एक्सपायर हो जाएगा।

अक्षरों को तीन महीने के आधार पर बांटा गया

आप जानते हैं कि एक साल में बारह महीने होते हैं । इन बारह महीनों को चार भागों में बांटा गया है। A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च है. वहीं B का मतलब अप्रैल, मई और जून से होता है. C का अर्थ जुलाई, अगस्त और सितंबर से होता है. इसके अलावा, D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर से होता है। आप को अंको से संबंधित जो कोड उसको उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लीजिए किसी सिलेंडर में A 23 लिखा है तो इसका मतलब है कि यह सिलेंडर जनवरी, फरवरी या मार्च और 23 का मतलब साल 2023 में एक्सपायर हो रहा है. वहीं अगर B 24 लिखा है तो इसका मतलब होगा कि आपका सिलेंडर अप्रैल, मई और जून में और 24 का मतलब 2024 में ​एक्सपायर हो रहा है।

एक्सपायर सिलेंडर उपयोग में ला लें

अगर आप एक्सपाइरी डेट के बाद भी सिलेंडर का यूज कर रहे हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इस प्रकार की लापरवाही से सिलेंडर के फटने की आशंका बढ़ जाती है। ब्लास्ट होने की दशा में जान-माल की हानि हो सकती है। ऐसे में सिलेंडर पर लिखे कोड की जांच कर लेनी चाहिए. साथ ही आपको सिलेंडर की टेस्टिंग और वजन की भी जांच करा लेनी चाहिए।

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News