भारतीय निवेशकों के लिए 21 मार्च को खत्म हुआ पिछला हफ्ता बहुत ही खुशहाल रहा। जहां मार्केट में एक ओर तकरीबन 6 महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही थी, वहीं पिछले हफ्ते मार्केट ने काफी शानदार तेजी दिखाई। पिछले हफ्ते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 इंडेक्स में 4.26% की तेजी देखने को मिली, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स में 4.17% की तेजी देखि गई।
जानकारी के मुताबिक, इस तेजी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे विदेशी निवेशकों की वापसी, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट, लंबे समय से जारी गिरावट के कारण भारतीय बाजार में शेयरों की कीमतों का कम होना, रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती आदि। ये कुछ वजहें हो सकती हैं जिनके कारण भारतीय बाजार पिछले हफ्ते तेजी में रहा।

पिछले हफ्ते देखी गई इस तेजी से निवेशकों में भारतीय बाजार में और अधिक तेजी आने की उम्मीद बढ़ गई है। जानकारों के मुताबिक, यह तेजी आने वाले हफ्तों में भी जारी रहने की संभावना है, हालाकि यह तेजी PMI डेटा, अमेरिकी GDP और व्यापार से जुड़ी खबरों पर भी निर्भर करेगी।
विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार में लौटने की उम्मीदें बड़ी
पिछले हफ्ते की तेजी में विदेशी निवेशकों का भी बड़ा योगदान रहा। विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में लगभग 5,819 करोड़ रुपए की खरीदी करके भारतीय शेयर बाजार को मजबूती दी। विदेशी निवेशकों ने दिसंबर 2024 के बाद पहली बार भारतीय शेयर बाजार मे इतना बड़ा निवेश किया बाजार के जानकारों का यह भी मानना है कि विदेशी निवेशकों ने अगर यह खरीदारी जारी रखी तो भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से तेजी में आ सकता है। अगर विदेशी निवेशकों की बिकवाली की बात की जाए, तो इस मार्च महीने में विदेशी निवेशकों ने लगभग 15,412 करोड़ रुपए भारतीय शेयर बाजार से निकाले हैं।
जानें क्या कहता है फ्यूचर ऑप्शन (F&O) का डाटा
फ्यूचर और ऑप्शंस के मंथली डाटा को देखा जाए तो आने वाले समय में निफ्टी इंडेक्स 23,000 से 24,000 के बीच रह सकता है। अगर टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मानी जाए तो 23,600 अगला रेजिस्टेंस रह सकता है, वहीं 23,200 अगले सपोर्ट की तरह काम कर सकता है। कॉल ऑप्शन की बात करें तो 24,000 स्ट्राइक पर सबसे अधिक कॉल्स में ओपन इंटरेस्ट देखा जा रहा है, वहीं पुट ऑप्शंस की बात करें तो 23,000 स्ट्राइक रेट पर सबसे ज्यादा पुट ओपन इंटरेस्ट देखा जा रहा है।