MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

Multibagger Stock: जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में क्यों लगा अपर सर्किट, कितनी हुई साल भर में कंपनी की ग्रोथ? कितने रूपए पहुंचा इसका शेयर?

Written by:Rishabh Namdev
Multibagger Stock: जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों में क्यों लगा अपर सर्किट, कितनी हुई साल भर में कंपनी की ग्रोथ? कितने रूपए पहुंचा इसका शेयर?

Multibagger Stock: शेयर बाजार के बढ़ते दौर और भारत में बढ रहे निवेशकों के चलते सोमवार को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयरों पर सबकी नजर रही। जानकारी के अनुसार बीते दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा है। और निवेशकों के निवेश के चलते इसका भाव 1005.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर जा पहुंचा।

आपको बता दें की जय बालाजी इंडस्ट्रीज जो की आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है, ने पिछले एक वर्ष में तकरीबन 1800% से अधिक का मुनाफा दिया है। दरअसल सालभर पहले इस शेयर की कीमत तकरीबन 760 रुपये थी। लेकिन इस कंपनी के शेयरों में बीते साल कई बार तेजी देखने मिली थी। दरअसल, वित्त वर्ष 2024 में 9 महीनों में इसके शुद्ध लाभ में भी कई गुना वृद्धि देखी गई है।

जय बालाजी इंडस्ट्रीज के लाभ में भी कई गुना वृद्धि:

दिसंबर तिमाही के नतीजों के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर 2023 तक कंपनी ने 755% की वृद्धि करके 606.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह सालभर पहले शेयर की कीमत 760 रुपये थी। तीसरी तिमाही में कंपनी ने मुनाफा 740% बढ़ाकर 234.60 करोड़ रुपये की गोदी में किया है।

कंपनी का कर्ज फ्री होने का टारगेट:

वहीं बढ़ती ग्रोथ पर कंपनी ने बताया कि वह जल्द ही कर्ज मुक्त होने की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय की योजना है। दिसंबर 2022 तक कंपनी पर 566.50 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था, जो 31 मार्च 2023 तक 871.2 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है। इसके पूर्व में FY22 और FY21 में कंपनी ने 3,149.60 करोड़ रुपये और 3,407.9 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज हुआ था।