October Bank Holidays 2024 : बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई काम है तो फटाफट निपटा लें क्योंकि अक्टूबर में भरमार बैंक की छुट्टियां पड़ने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर की छुट्टियों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की है, जिसमें सरकारी छुट्टियों में पब्लिक हॉलिडे, रीजनल हॉलिडे और रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को होने वाली रेगुलर हॉलिडे शामिल हैं।
लगातार छुट्टियों के चलते चेकबुक और पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं के साथ नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा का उपयोग कर सकते है।ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय बैंक शाखा से छुट्टियों के बारे में पता कर लें, क्योंकि भारत में हर राज्य में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।
RBI की वेबसाइट के मुताबिक
- 10 अक्टूबर (गुरुवार): दुर्गा पूजा/दशहरा (महासप्तमी) (पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों)
- 11 अक्टूबर (शुक्रवार): दशहरा (महाअष्टमी/महानवमी)/अयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दशैन)/दुर्गा अष्टमी
- 12 अक्टूबर (दूसरा शनिवार): दशहरा (महानवमी/विजयदशमी)/दुर्गा पूजा (दशैन)
- 13 अक्टूबर: रविवार
- 14 अक्टूबर (सोमवार): दुर्गा पूजा (सिक्किम)।
- 16 अक्टूबर (बुधवार): लक्ष्मी पूजा (अगरतला, कोलकाता)
- 17 अक्टूबर (गुरुवार): महर्षि वाल्मीकि जयंती/काटी बिहू ।
- 20 अक्टूबर: रविवार
- 26 अक्टूबर (चौथा शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू-कश्मीर)।
- 27 अक्टूबर: रविवार
- 31 अक्टूबर (गुरुवार): दिवाली (दीपावली)/नरक चतुर्दशी/काली पूजा/सरदार पटेल जयंती
इन Online सेवाओं की ले सकते है मदद
बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
- नेट बैंकिंग: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मनी ट्रांसफर ,बिलों का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा उपलब्ध होती है।
- यूपीआई : पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक सुरक्षित तरीका है आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल करना होता है।
- मोबाइल बैंकिंग: स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि।
- एटीएम सेवाएं: पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम हमेशा उपलब्ध रहते हैं। एटीएम में कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।