भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस के युद्ध के कारण दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Prices of petrol and diesel) में भारी उछाल देखा गया। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत से हद्द से ज्यादा बढ़ गई थी। लोगों का जीना दुर्लभ हो गया था। लेकिन श्रीलंका की सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 40 रुपये की गिरावट कर दी है। शुक्रवार को श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचन विजय शेखर ने इस बात की घोषणा की है। अब पेट्रोल की कीमत 450 रुपये प्रति लीटर ना होकर 410 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। वहीं भारत में पेट्रोल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं हो रहे। हालांकि सरकार ने राहत देते हुए एक्साइज ड्यूटी लगाने के फैसले को 1 महीने के लिए टाल दिया है।
यह भी पढ़े…MP Weather: 24 घंटे में एक्टिव होगा नया सिस्टम, 1 दर्जन जिलों में बारिश के आसार, जानें विभाग का पूर्वानुमान-शहरों की स्थिति
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी राहत जारी है। मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमतों में हल्का उछाल देखा गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 0.08 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में पेट्रोल की कीमत भी अलग है। प्रदेश में पेट्रोल की औसतन कीमत 109.70 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है। सतना, राजगढ़, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, भोपाल में पेट्रोल कीमतों में इजाफा देखा गया है। राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है। यहां पेट्रोल कीमतों में 0.36 रुपये की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़े…Teacher Recruitment 2022: यहां 7471 पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती, 5 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें आयु-पात्रता और नियम
महाकाल की नगरी उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.01 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर है। विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, रतलाम, रायसेन, नरसिंहपुर, मुरैना, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, देवास, भोपाल और अशोकनगर में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है। आगर मालवा, बेतूल, छतरपुर, दमोह, दतिया, धार, गुना, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, राजगढ़ शाजापुर, टीकमगढ़ और उज्जैन में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। उमरिया, सीधी, शिवपुरी, सिवनी,सतना, रीवा, पन्ना, नीमच, मंडला, कटनी, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बड़वानी और अलीराजपुर पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास दर्ज की गई है। श्योपुर, शहडोल, अनुपुर और बालाघाट में आज पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी अधिक है।