भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में उछाल देखा जा रहा है। वहीं अब भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Prices of petrol and diesel) में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी बीच केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईंधन पर लगने वाले टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने ने कहा की केन्द्रीय सरकार अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, विमान ईंधन और पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा करेंगे। बता दे की शुक्रवार को कच्चा तेल, विमान ईंधन और पेट्रोल-डीजल पर निर्यात शुल्क लगाने की घोषणा केंद्र सरकार ने की थी।
यह भी पढ़े… MP Weather: 26 अगस्त को एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन संभागों में तेज बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
पेट्रोल और विमान ईंधन पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगाया गया। वहीं डीजल पर 13 रुपये निर्यात टैक्स लगाया गया था। वित्तमंत्री ने कहा की पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह घोषणा की गई है। उन्होनें यह भी कहा की सरकार निर्यात को प्रोत्साहित नहीं करना चाहती, लेकिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता को बढ़ाना चाहती है।
वहीं आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखी गई। आज पेट्रोल में 0.27 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है। और डीजल में 0.24 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है। हालांकि कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां ईंधन की कीमत में वृद्धि देखी गई है। इस लिस्ट में अशोक नगर, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास,, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, खरगोन, नरसिंहपुर, रायसेन, रतलाम, रीवा, शाजापुर, शिवपुरी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और विदिशा शामिल है।
यह भी पढ़े… अक्टूबर से बदल जाएंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के नियम, ट्रांजेक्शन होगा सुरक्षित, यहाँ जानें डीटेल
आगर मालवा, अशोकनगर, बेतूल, दमोह, दतिया, धार, गुना, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, कटनी, खरगोन, मंडला, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सिवनी, शाजापुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा में आज पेट्रोल की कीमत 109 रुपये तक पहुंच चुकी है। उमरिया, सीधी, शिवपुरी, सतना, पन्ना, नीमच, खंडवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, अनुपुर और अलीराजपुर में आज पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई। रीवा, शहडोल और श्योपुर में आज भी पेट्रोल की कीमत 111 रुपये अधिक देखी गई है। भिंड, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, सागर और सीहोर आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई है।