Google Maps में आया शानदार फीचर, अब कहीं से भी किसी भी शहर का प्रदूषण स्तर कर सकेंगे चेक

गूगल हमेशा से अपने शानदार फीचर्स को लेकर चर्चा में बना रहता है। वहीं अब गूगल ने एक और शानदार फीचर अपनी इस लिस्ट में जोड़ दिया है। गूगल ने Google Maps के जरिए अब यूजर्स को रियल टाइम Air Quality Index (AQI) की जानकारी देने का जबरदस्त तोहफा दिया है।

Rishabh Namdev
Published on -
Google Maps में आया शानदार फीचर, अब कहीं से भी किसी भी शहर का प्रदूषण स्तर कर सकेंगे चेक

गूगल ने अब अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल Google Maps में अब एक नया और जबरदस्त फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर रियल टाइम Air Quality Index (AQI) की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। दरअसल अक्सर सर्दी के मौसम में कई जगह धुंध देखने को मिलती है। दिल्ली-NCR तो इस धुंध की चादर में ढक जाता है। लेकिन कई जगह यह धुंध कोहरे से नहीं बल्कि प्रदुषण से होती है। ऐसे में इस फीचर की मदद से एयर क्वालिटी का पता लगाया जा सकेगा।

दरअसल गूगल के इस शानदार फीचर्स की बदौलत यूजर्स घर बैठे अपने फोन पर ही कहीं का भी रियल टाइम Air Quality Index (AQI) डेटा प्राप्त कर पाएंगे। दरअसल इस फीचर्स की मदद से इंदौर में बैठा व्यक्ति भी दिल्ली के AQI का पता लगा पाएगा।

जानिए कैसे कर सकेंगे चेक

हालांकि यह सर्विस गूगल द्वारा 40 देशों में प्रदान की जाती है। ट्रैवलिंग करने वालों के लिए यह प्रदुषण पता लगाने का फीचर बेहद काम का बताया जा रहा है। यदि कोई कहीं जाने की प्लानिंग कर रहा है तो वह अब पहले से वहां के प्रदुषण के स्तर का पता लगा सकेगा। इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Maps ऐप पर जाना होगा और उसे अपडेट करना होगा। वहीं अब आप जिस जगह की एयर क्वालिटी जानना चाहते हैं, वो जगह सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के बाद आपको मैप व सर्च बार के पास एक वर्गाकार Stack का आइकन दिखेगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा। वहीं इसमें एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको ‘Air Quality’ ऑप्शन का चयन करना होगा।

कैसे पहचानें एयर क्वालिटी इंडेक्स

वहीं अब आपको शहर की एयर कॉलिटी दिखाई देगी। ऐसे में अब आपको एयर कॉलिटी को पहचानना होगा। दरअसल जानकारी दे दें कि 0 से 50 से बीच जब एयर कॉलिटी होती है तो यह संकेत करती है कि यह हवा अच्छी है। वहीं अगर 51 से 100 की बीच अगर एयर कॉलिटी होती है तो यह संकेत करती है कि एयर क्वालिटी अच्छे से थोड़ी कम है। वहीं इसके बाद 101 से 200 की संख्या दर्शा रही है तो हवा की कॉलिटी सामान्य है। जबकि अगर यह 201 से उपाय और 300 तक चले जाती है तो यह हवा की खराब स्थिति को दिखा रही है। वहीं 301 से 400 काफी खराब और 401 से 500 बेहद खराब को दिखा रहा है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News