भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में राहत है। देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की कीमत में गिरावट होगी, यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है। आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखी गई। पेट्रोल में 0.57 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल में 0.52 की बढ़ोतरी देखी गई है। इस हफ्ते पहली बार इतनी अधिक वृद्धि देखी गई है। जहां 20 जुलाई पेट्रोल की कीमत 109.45 रुपये प्रति लीटर देखी गई थी, आज वो बढ़कर 110.02 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत 95.18 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े… IMD Alert : यूपी, उत्तराखंड, बिहार सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल
आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, कटनी, पन्ना, सतना, श्योपुर और उमरिया में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा तक पहुंच चुकी है। विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, रतलाम, मुरैना, झाबुआ, जबलपुर, इंदौर, देवास, भोपाल और अशोकनगर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई। अनुपुर, रीवा और शहडोल में आज पेट्रोल की कीमतें आसमान छूते नजर आई, यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 111 रुपये से भी ज्यादा है। उज्जैन, शाजापुर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, मंडला, खरगोन, खंडवा, होशंगाबाद, हरदा, दतिया, भिंड और बेतूल में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये प्रति लीटर के आसपास देखी गई।