Bhopal News: राजधानी भोपाल में आये दिन चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे रहवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला बीती रात का है जब अज्ञात चोरों ने कोहेफिजा थाना इलाके के अंतर्गत एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। इस दौरान चोरों ने घर में रखे कीमती गहने, सामान और नगदी लेकर फरार हो गए है। वहीं पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
सूने मकान से उड़ाए लाखों रूपए के गहने और नकदी
पूरा मामला राजधानी भोपाल के लालघाटी के पास विजय नगर कालोनी में रहने वाले सुमित लच्छवानी के घर पर हुआ है। दरअसल, 2 मई शाम को उन्होंने अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर ससुराल गए थे। रविवार सुबह को जब वो लोटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। इस दौरान कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और एसएफएल टीम भी पहुँची, जिसने पूरे घर का मुआयना की।
तोड़ दिए अलमारी के ताले पी
पीड़ित सुमित लच्छवानी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर बाहर लगे गेट से कूदकर अंदर पहुँचे और ताला तोड़कर अंदर कमरों तक पहुँचे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चोर काफी देर तक घर पर थे। अलमारी के ताले तोड़ने के बाद एक-एक सामान हटाकर जो कीमती सामान मिला वो ले गए है। उन्होंने बताया कि घर पर रखे सोने चांदी के लाखों रूपये के गहने और 70 हजार रूपए की नकदी की चोरी की गई है।
आए दिन हो रही चोरियां
इस क्षेत्र में पहले भी सूने मकानों में चोरी की घटना हो चुकी है। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा। फिंगर प्रिंट मिले है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पास ही हलालपुर बस स्टैंड होने से यहां पर असामाजिक तत्व सक्रिय रहते है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी चोरों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें व्यापारिक नगर बैरागढ़ में भी इससे पहले कई चोरियां हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा सका है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट