Petrol And Diesel Rate In MP Today: इंटरनेशनल मार्केट में एक बार फिर क्रूड ऑयल में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड 28 मार्च को 77.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जिसकी कीमत 27 मार्च को 74.84 डॉलर प्रति बैरल थी। वहीं डब्ल्यूटीआई के भाव 72.82 डॉलर तक पहुँच चुके हैं। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में ईंधन के भाव में बदलाव देखा गया है। मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में ईंधन का हाल भी अलग है। कहीं गिरावट हुई है तो कहीं इजाफा हुआ है। मंगलवार को कई जिलों में ईंधन महंगा हुआ है।
इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल
ग्वालियर में 0.20 रुपये, इंदौर में 0.08 रुपये, झाबुआ में 0.73 रुपये, खंडवा में 0.39 रुपये, खरगोन में 1.04 रुपये, पन्ना में 0.45 रुपये, रतलाम में 0.16 रुपये, रीवा में 0.06 रुपये, सागर में 0.24 रुपये, जबलपुर में 0.38 रुपये और टीकमगढ़ में 0.39 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके अलावा विदिशा, सिंगरौली, शिवपुरी, शाजापुर, सतना, रायसेन, मुरैना, हरदा, डींडौरी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बालाघाट, बड़वानी और अनुपुर में पेट्रोल में मामूली वृद्धि हुई है। बेतूल, भिंड, छतरपुर, धार, होशंगाबाद, कटनी, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर, सिवनी, सीधी और उमरिया पेट्रोल सस्ता हुआ है। उज्जैन में पेट्रोल 0.60 रुपये, नीमच में 0.95 रुपये, बेतूल में 0.72 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
डीजल के भाव में भी बदलाव
आज डीजल के भाव में भी हल्का बदलाव हुआ है। झाबुआ में 0.66 रुपये, खरगोन में 0.95 रुपये, बुरहानपुर में 0.23 रुपये, खंडवा में 0.36 रुपये, सागर मरण 0.22 रुपये, रतलाम में 0.15 रुपये, शाजापुर में 0.20 रुपये, टीकमगढ़ में 0.36 रुपये और छिंदवाड़ा में 0.21 रुपये की वृद्धि हुई है। राजधानी भोपाल में ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.78 रुपये और डीजल की 94.02 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.06 रुपये और डीजल की 94.30 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.11 रुपये और डीजल की 96.17 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 108.54 रुपये और डीजल की 93.82 रुपये है।