Petrol And Diesel Rate In MP Today: ग्लोबल मार्केट में फिर से कच्चे तेल के भाव में गिरावट शुरू हो चुकी है। ब्रेंट क्रूड आज 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 77.95 डॉलर प्रति बैरल में कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई में 0.22 फीसदी की वृद्धि हुई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में आज ईंधन के भाव में बदलाव हुआ है। एमपी में आज कहीं गिरावट तो कहीं वृद्धि हुई है।
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल
प्रदेश में रामनवमी की धूम है। इसी बीच कई जिलों में पेट्रोल सस्ता हुआ है। अशोकनगर में 0.77 रुपये, बालघाट में 0.44 रुपये, भिंड में 0.86 रुपये, देवास में 0.29 रुपये, धार में 0.74 रुपये, डींडोरी में 0.58 रुपये, जबलपुर में 0.66 रुपये, खंडवा में 0.57 रुपये, मंडला में 0.44 रुपये, मुरैना में 0.70 रुपये, मंदसौर में 0.36 रुपये, शहडोल में 0.36 रुपये और विदिशा में 0.76 रुपये की गिरावट हुई है। इंदौर में आज पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी भोपाल में 0.23 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके अलावा अनु पुर, बड़वानी, बेतूल, गुना, रायसेन, नरसिंहपुर और अन्य कई जिलों में पेट्रोल महंगा हुआ है।
ऐसा है आज डीजल का हाल
आज डीजल के भाव में भी उथल-पुथल जारी है। अनुपुर में 0.81 रुपये, बड़वानी में 0.49 रुपये, गुना में 0.35 रुपये, ग्वालियर में 0.30 रुपये, नरसिंहपुर में 1 रुपये, राजगढ़ में 0.80 रुपये, शाजापुर में 0.43 रुपये, उज्जैन में 0.12 की वृद्धि हुई है। वहीं होशंगाबाद में 1 रुपये, डींडोरी में 0.53 रुपये, धार में 0.69 रुपये, भिंड में 0.79 रुपये, अशोकनगर में 0.69 रुपये, खंडवा में 0.53 रुपये, मंडला में 0.40 रुपये, मुरैना में 0.63 रुए और विदिशा में 0.69 रुपये की गिरावट भी हुई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये और डीजल की 93.89 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.91 रुपये और डीजल की 94.14 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.56 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 110.97 रुपये और डीजल की 96.05 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.14 रुपये और डीजल की 94.37 रुपये है।