Petrol And Diesel Prices: तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। इस दाम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है और कीमतें अभी भी स्थिर बनी हुई हैं। माल ढुलाई और कुछ अन्य कारणों की वजह से कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर जरूर आया है।
देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर यह दाम 21 मई को कम हुए थे। उस समय पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी। इसके बाद से देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली के पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 96.72 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर चल रहे हैं।
आज यहां हुआ कीमतों में बदलाव
आज लखनऊ, पटना समेत नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पटना में पेट्रोल 107.48 रुपए और डीजल 94.26 रुपए लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए और डीजल 90.08 रुपए, गुरुग्राम में 96.97 और 89.84 रुपए। लखनऊ में पेट्रोल 96.57, डीजल 89.76 रुपए, जयपुर में 108.05 और 93.36 रुपए प्रति लीटर भाव है।