Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों द्वारा रोजाना पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें देखने के बाद तय की जाती है। क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर वेट की दर लगाने के बाद हर राज्य के लिए पेट्रोल डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। वैसे राष्ट्रीय स्तर पर 2022 के मई के महीने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन कोई ना कोई उतार-चढ़ाव लगातार नजर आता रहता है। तेल कंपनियों द्वारा शुक्रवार के रेट एक बार फिर जारी कर दिए गए हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आज किस जगह पर पेट्रोल डीजल का दाम कितना है।
महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल का भाव यहां 89.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। यहां डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के रेट 102.63 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 94.24 लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है।
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भाव
चार महानगरों के अलावा मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है इनमें बस कुछ पैसों का अंतर ऊपर नीचे होता है और रेट वहीं के वहीं बने रहते हैं। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.70 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपए और डीजल की कीमत 93.84 रुपए प्रति लीटर है। हवा में पेट्रोल के रेट 110.54 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 95.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कटनी में पेट्रोल के रेट 110.29 रुपए प्रति लीटर है और डीजल का भाव 95.42 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है।
अन्य राज्यों में दाम
मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो पंजाब में पेट्रोल का औसतन दाम 98.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान में पेट्रोल का दाम 109.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.65 रुपए प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम 97.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.19 प्रति लीटर बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का दाम 103.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 96.73 रुपए प्रति लीटर है।