Petrol Diesel Prices Today: 3 सितंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं। आज मिजोरम में पेट्रोल के कीमतों में 4 से 5.5 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के कीमत में करीब 7 रुपए का उछाल आया है। इसी के साथ राज्य में पेट्रोल की औसतन कीमत 100.21 रुपए और डीजल की औसतन कीमत 88.94 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, तेलंगाना, एमपी और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मणिपुर, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बिहार और आंध्र प्रदेश में गिरावट आई है।
महानगरों में इतनी है फ्यूल की कीमत (Fuel Prices Today)
एमपी में क्या है हाल? (Petrol Diesel Rate in MP)
1 लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, इंदौर में 106.47 रुपए, ग्वालियर में 106.40 रुपए, जबलपुर में 106.54 रुपए, रीवा में 109.52 रुपए और उज्जैन में 107.11 रुपए है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, इंदौर में 91.87 रुपए, ग्वालियर में 91.78 रुपए, जबलपुर में 91.93 रुपए, रीवा में 94.66 रुपए और उज्जैन में 92.44 रुपए है।