Petrol Diesel Rate: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। 28 मार्च को देशभर के कई शहरों में बदलाव हुआ है। गुरुवार को बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना में कमी आई है। पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडीशा, मणिपुर, महाराष्ट्र, केरल और झारखंड में फ्यूल के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। देश के महानगरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एमपी के इन शहरों में बदल गए भाव
छतरपुर में पेट्रोल के कीमतों में 1.38 रुपए और डीजल के कीमतों में 1.26 रुपए की गिरावट आई है। इसके अलावा आगर मालवा, अशोक नगर, भोपाल, धार, डिंडोरी, इंदौर, झाबुआ, कटनी, मंडला, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, शहडोल, शाजापुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा में ईंधन बुधवार के मुकाबले सस्ता हुआ है। सीधी, श्योपुर, नीमच, खरगोन, खंडवा, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, देवास, छिंदवाड़ा, दतिया, भिंड, बैतूल, बालाघाट, बड़वानी, अनूपपुर और अलीराजपुर में ईंधन के कीमतों में मामूली वृद्धि हुई।
क्या है आज का भाव?
एमपी की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल का भाव 106.47 रुपए और डीजल का 91.84 रुपए प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल की कीमत 106.49 रुपए और डीजल की कीमत 91.89 रुपए प्रति लीटर है। जबलपुर में डीजल का भाव 91.93 रुपए और डीजल का और पेट्रोल का भाव 106.54 रुपए प्रति लीटर है। ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए और डीजल की कीमत 92.55 रुपए प्रति लीटर है। रीवा में पेट्रोल का भाव 108.87 रुपए और डीजल का 94.06 रुपए प्रति लीटर है। महाकाल की नगरी उज्जैन में डीजल की कीमत 92.07 रुपए और पेट्रोल की कीमत 106.69 प्रति लीटर है।