छोटे से कमरे से शुरू हुए फिजिक्स वाला का आएगा IPO, शुरूआती एक साल में मात्र यूट्यूब चैनल पर थे 4,000 सब्सक्राइबर

पढ़ाने के अनोखे अंदाज के चलते चर्चा में आए अलख पांडे के फिजिक्स वाला की अब भारतीय शेयर बाजार में एंट्री होने जा रही है। दरअसल, कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ पेश कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने सेबी को जरूरी दस्तावेज सबमिट कर दिए हैं। अब देखना होगा कि सेबी से इसे मंजूरी कब तक मिलती है।

एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने सिक्योरिटी मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्री-फाइल किया है। जल्द ही सेबी की ओर से इसे मंजूरी मिल सकती है, जिसके बाद आईपीओ की तारीख सामने आ जाएगी। कंपनी 4,600 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने का विचार कर रही है।

फिजिक्स वाला के इस आईपीओ में नए इश्यू और मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा। कंपनी के मौजूदा वैल्यूएशन पर नजर डालें तो यह लगभग 32,000 करोड़ रुपए है। यह जानकारी ट्रैक्शन के लेटेस्ट डेटा के अनुसार है। कंपनी ने अब तक दो फंडिंग राउंड में 2,700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। पहले राउंड में कंपनी ने 882 करोड़ रुपए जुटाए थे, जबकि दूसरे राउंड में सितंबर में 1,818 करोड़ रुपए की फंडिंग मिली थी।

MP

कैसे हुई थी कंपनी की शुरुआत?

फिजिक्स वाला की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसे प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे ने शुरू किया था। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के जरिए इसकी नींव रखी थी। एक साल के भीतर ही उनके यूट्यूब चैनल के 4,000 सब्सक्राइबर हो गए थे। उनका अलग अंदाज में फिजिक्स पढ़ाना बच्चों को पसंद आया और धीरे-धीरे उनके सब्सक्राइबर बढ़ते गए। अब फिजिक्स वाला के लगभग 70 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं और इसी लोकप्रियता के चलते अलख पांडे भी मशहूर हो गए। वह अपने यूट्यूब चैनल पर JEE Mains, JEE Advanced और इंजीनियरिंग के अलावा NEET और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की भी तैयारी करवाते हैं। देशभर में लगभग 100 शहरों में फिजिक्स वाला के केंद्र या क्लासेस हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिक्स वाला के पास लगभग 35 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

आपदा में तलाशा अवसर

कोरोना काल के बाद जब पूरी दुनिया डिजिटल की ओर बढ़ रही थी, तब अलख पांडे ने इस बदलाव को अपनाते हुए अपनी क्लासेस को ऑनलाइन शिफ्ट कर दिया। 2020 में उन्होंने “फिजिक्स वाला” नाम से एक ऐप लॉन्च किया, जो जल्द ही चर्चा में आ गया। इस ऐप पर उन्होंने विभिन्न कोर्स कंटेंट अपलोड किए और केमिस्ट्री व फिजिक्स के कठिन सवालों के जवाब देने लगे। अब कंपनी का आईपीओ भी बाजार में दस्तक देने जा रहा है। बता दें कि फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी के पास कंपनी की 77.40% हिस्सेदारी है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News