RBI Alert: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अक्सर ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी करता है। इस बैंक सेंट्रल बैंक ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के अकाउंट को लेकर आगाह किया है। साथ ही बैंकों को अपनी जांच पर सख्त नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें की डीबीटी खाते गरीबों के लिए खोले जाते हैं, जिसका कुछ धोखेबाज गरीबों की मजबूरी का फायदा लेकर इन खातों का इस्तेमाल करते हैं। सरकार सिस्टम के अपराधियों की नजर में आने पर चिंतित भी है।
ये है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में डीबीटी की तारीफ करते हुए कहा था कि इसके जरिए करीब 2 लाख रुपये को गलत हाथों में जाने से रोका गया। फिलहाल, सरकार धोखाबाजों को लेकर सतर्क है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक बैंकर के हवाले रिपोर्ट में कहा गया था की कुछ डीबीटी अकाउंटहोल्डर्स छोटे-मोटे कर्ज के लिए अपना पास बुक और पासवर्ड स्थानीय कर्जदाताओं के पास गिरवी रख देते हैं। जिसके गलत इस्तेमाल की आशंका भी जताई जा रही है।RBI के सामने भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां DBT के खातों में बड़े लेन देन हुए हो।
आरबीआई ने दिए निर्देश
हाल में आयोजित हुई आरबीआई के वरिष्ट अधिकारियों की बैठक में इस मामले को उठाया गया। जिसके बाद केन्द्रीय बैंक ने देश के सभी बैंकों को इन मामलों को लेकर जांच के दायरे को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।