UPI यूजर्स को RBI दे सकता है झटका, महंगा पड़ेगा यूपीआई का इस्तेमाल! देना होगा चार्ज, यहाँ जानें डिटेल्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल आजकल लगभग हर नागरिक करता है। इसका इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी किया जाता है। फिलहाल यूपीआई के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता। लेकिन बहुत जल्द यह सुविधा खत्म हो सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बहुत नए नियम लाने की तैयारियों में जुट चुका है। यदि आप भी अपने आमतौर के जीवनशैली में UPI का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

यह भी पढ़े… लाखों कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, खाते में भेजी जा रही बकाए एरियर्स की राशि, वेतन में 30 से 40 हजार रुपए की होगी वृद्धि

आरबीआई ने “डिस्कशन पेपर ओं चार्ज इन पेमेंट सिस्टम” के नए प्रस्ताव में UPI से लेन-देन की प्रक्रिया के लिए शुल्क वसूलने की बात कही है। आरबीआई इन प्लान पर विचार कर रहा है। आरबीआई के इस फैसले पीछे का करण UPI के  बुनियादी ढांचे की निवेश और संचालन की लागत की वसूली की जांच करना बताया जा रहा है। आरबीआई के मुताबिक UPI का इस्तेमाल तत्काल पेमेंट सेवायों (IMPS) की तरह हो रहा है, इसलिए UPI फंड ट्रांसफर पर भी शुल्क देना चाहिए। आरबीआई ने कहा की, ” पेमेंट सिस्टम सहित किसी भी अन्य ऐक्टिविटी में फ्री में सुविधाओं का उपलब्ध होना जरूरी नहीं है, जब तक जनता की भलाई और राष्ट्र कल्याण के लिए बुनियादी ढांचे के समर्पण का कोई तत्व न हो।”

यह भी पढ़े… गूगल प्लेस्टोर पर मिले 35 खतरनाक Apps, हो सकता है यूजर्स को बड़ा नुकसान! तुरंत करें इन्हें डिलीट, देखें लिस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने UPI पेमेंट को लेकर यह सुझाव दिया की अलग-अलग राशि के ब्रैकेट के आधार पर एक टियर चार्ज लगाया जा सकता है। आरबीआई के मुताबिक UPI एक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो इन्सटेंट पेमेंट के लिए उपलब्ध है। यह रियल टाइम में फंड सेटलमेंट की सुविधा भी देता है। इस प्रोसेस में भाग लेने के लिए बैंकों के बीच नेट बेसिस पर एक समझौता किया जाता है, जिसके लिए PSO की जरूरत पड़ती है। इसलिए UPI फंड ट्रांसफर पर चार्ज लगाने की जरूरत पड़ सकती है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News