RBI MPC: आरबीआई एमपीसी की बैठक आज से शुरू, महंगाई, रेपो रेट, GDP समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, 5 अप्रैल को आएगा फैसला

आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस बार भी रेपो रेट में बदलाव न होने की आशंका है। फैसलों की घोषणा 5 अप्रैल को होगी।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

RBI MPC: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 3 अप्रैल यानि आज से शुरू हो चुकी है। यह वित्तवर्ष 2024-25 की पहली एमपीसी बैठक है। 5 अप्रैल सुबह 10 बजे को फैसलों की घोषणा होगी। मीटिंग का आयोजन आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास की अध्यक्षता में किया गया है। इस दौरान अर्थव्यवस्था से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। केन्द्रीय बैन जीडीपी और मुद्रास्फीति का निरीक्षण करेगा। रेपो रेट को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है।

फरवरी में आई सीपीआई मुद्रास्फीति में गिरावट

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में घटकर 5.09% तक पहुँच चुकी है। आंकड़ा आरबीआई के लक्ष्य के आसपास रहा। जनवरी में महंगाई दर 5.10% दर्ज की गई थी। आरबीआई एमपीसी बैठक में यह भी अहम मुद्दा बन सकता है। बता दें कि सरकार ने रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति 4% तक बनाए रखने का आदेश दिया है। वित्तवर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5% है। वहीं पहली तिमाही के लिए अनुमानित मुद्रास्फीति 5%, दूसरी तिमाही के लिए 4%, तीसरी तिमाही के लिए 4.6% और चौथी तिमाही के लिए 4.7% है। बैठक में मुद्रास्फीति के मोर्चे को संभालने के लिए अहम फैसला हो सकता है।

जीडीपी और Liquidity

फरवरी में मौद्रिक नीति बैठक के बाद तरलता घाटे (Liquidity) में भी गिरावट आई है। आरबीआई के सामने यह चुनौती खड़ा कर सकता है। वहीं वित्तवर्ष 2024 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की जीडीपी 8.4% की दर से बढ़ी। यह आरबीआई के अनुमान से काफी ऊपर रही।

रेपो रेट में क्या होगा बदलाव?

आरबीआई एमपीसी इस बार भी रेपो दरों को स्थिर रखने का निर्णय ले सकती है। विशेषज्ञों का मानना है आरबीआई मुद्रास्फीति का लक्ष्य पूरा करने के लिए दरों में बदलाव नहीं करेगा। वर्तमान में रेपो रेट 6.5% है। लगातार सात बार एमपीसी बैठक में भी दरों को बरकरार रखने का फैसला लिया है। इससे पहले फरवरी 2023 में दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की गई है।

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News