नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। डॉलर के मुकाबले लगातार रुपये (Rupee) की कीमत गिरती जा रही है, जिसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। यूक्रेन और रूस के बीच युध्द शुरू होने के कारण रुपये की कीमत में और भी अधिक वृद्धि हुई, वहीं भारत में महंगाई दर भी अपने रिकार्ड तोड़ते नजर आई। इन्ही समस्याओं का समाधान निकालने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक अहम कदम उठाया है। आरबीआई फिलहाल रुपये से आयात और निर्यात करने वाले सिस्टम पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़े… Share Market : खुलते ही बाजार धड़ाम, गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहे Sensex और Nifty
यह सिस्टम दुनिया में लगातार रुपये की गिरते महत्व को देखते हुए बनाया जा रहा है जो भारत में महंगाई को भी कम करेगा। इस सिस्टम के तहत डॉलर का दबदबा इंटरनेशनल मार्केट में कम होगा और रुपये की वैल्यू बढ़ेगी। जब भी अमेरिका किसी देश को बैन करता है तो इसका असर भारत पर भी पड़ता है। हाल में देखा गया जब अमेरिका ने ईरान पर बैन लगाया तो भारत को कच्चा तेल खरीदने में कितनी कठिनाई हुई। वहीं रूस पर बैन लगने के करण भारत की कई कंपनियाँ उत्पाद खरीदने में असफल रही। लेकिन आरबीआई के इस नए सिस्टम से अन्य पश्चिमी देशों पर प्रतिबंध लगने के बावजूद भारत पर कोई खास असर नहीं होगा और आयात-निर्यात जारी रहेगा।
यह भी पढ़े… इन तारीखों में जन्मे लोग करते है खूब सारे अफेयर, हमेशा पार्टनर से छुपाते है ये बात!
रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने यह दावा किया है की यह नया ट्रेडिंग सिस्टम फ़ॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) पर आधारित होगा। इस सिस्टम के जरिए आने वाले समय में सभी प्रकार के विदेशी लेन-देन रुपये से किए जाएंगे ना की डॉलर। रुपये की कीमत ट्रेड से जुड़े देश की मुद्रा पर आधारित होगी। इसके लिए भारत में अधिकृत बैंकों को वॉस्ट्रो अकाउंट खोलने की इजाजत दी जाएगी। साथ ही ट्रेड से जुड़े देश भी बैंक के साथ मिलकर वॉस्ट्रो अकाउंट खुलवा पाएंगे और इसी अकाउंट से भुगतान भी होगा।