Reliance Capital : अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी को खरीदेगा हिंदुजा ग्रुप, ₹9,861 करोड़ की लगाई गई थी बोली

Reliance Capital : कस्टमर्स को लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा होम लोन, कमर्शियल लोन, इक्विटी, और कमोडिटी ब्रोकिंग सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाली रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है।

Rishabh Namdev
Published on -

Reliance Capital : रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा ग्रुप द्वारा अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस निर्णय के बाद, अनिल अंबानी की कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से इस सूचना की पुष्टि की है, हालांकि वित्तीय विवरण शामिल नहीं किए गए हैं। ट्रिब्यूनल ने इस मामले का फैसला 11 जनवरी को सुरक्षित रख लिया था।

IIHL का अधिग्रहण:

रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) को मंजूरी प्राप्त होने पर, इंसॉल्वेंसी रेसॉल्यूशन प्रोसेस के तहत यह नया कदम उठाया गया है। इसके साथ ही, मुंबई की बैंकरप्सी कोर्ट ने इस अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, मौखिक आदेश में योजना को न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह बिष्ट और टेक्निकल मेंबर प्रभात कुमार की खंडपीठ ने मंजूरी दी है। हालांकि अभी डीटेल ऑर्डर का इंतजार है।

बोली गई राशि :

IIHL ने रिलायंस कैपिटल के लिए पिछले वर्ष जुलाई में ₹9,861 करोड़ की बोली लगाई थी, जिसे बाद में एडमिनिस्ट्रेटर ने भी मंजूरी दे दी थी। वहीं आपको बता दें की इस बोली को क्रेडिटर्स से भी भारी समर्थन मिला था, दरअसल जानकारी के अनुसार 99% वोट इसमें बोली के पक्ष में किए गए थे। दिसंबर 2022 में टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने भी रिलायंस कैपिटल की दिवालिया की नीलामी के दौरान 8,640 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।

RBI ने बोर्ड को बंद किया था

दरअसल नवंबर 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग किया था, जब कंपनी में पेमेंट डिफॉल्ट और सीरियस गवर्नेंस समस्याएं उत्पन्न हुईं थीं। नवंबर 2019 में ट्रिब्यूनल ने इस कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News