Money Saving Scheme: अपने जीवन में हर कोई करोड़पति बनना चाहता है। ऐसा सभी के लिए संभव नहीं होता। कम इनकम और खर्चों के बीच बचत करना भी आसान नहीं होता है। लेकिन कुछ योजनाओं का लभ उठाकर आप छोटे निवेश से भी करोड़ों का फंड बना सकते हैं। ऐसे ही योजनाओं में से एक सरकारी स्कीम “धन रेखा स्कीम (Dhan Rekha Scheme)” है। इस स्कीम का संचालन एलआईसी द्वारा किया जाता है।
स्कीम के बारे में
एलआईसी धन रेखा स्कीम एक मनी-बैक बीमा पॉलिसी है। जो प्रोटेक्शन और बचत दोनों का ही मिश्रण है। मैच्योरिटी के दौरान मोटी रकम मिलती है। यदि इससे पहले पॉलिसिहोल्डर की मृत्यु होती है तो परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत कई सुविधाओं का लाभ मिलता है। ऑनलाइन प्रीमियम खरीदने पर स्पेशल डिस्काउंट की सुविधा मिलती है। निवेश पॉलिसी के आधार पर लोन भी ले सकते हैं। 15 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है।
ये है कैलकुलेशन
यदि कोई व्यक्ति 30 वर्ष की उम्र पॉलिसी में निवेश शुरू करता है। 50 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए हर साल 9996 रुपये जमा करने होंगे। साथ इसके अलावा एक्सीडेंट डेथ बेनेफिट राइडर का ऑप्शन भी चुनें। इस हिसाब से पॉलिसिहोल्डर को हर महीने 833 रुपये और मंथली प्रीमियम का भुगतान करना होगा। ऐसे में निवेशक को रोजाना करीब 28 रूपये की बचत करनी होगी। दुर्भाग्यपूर्ण यदि निवेश की मृत्यु दुर्घटना के दौरान हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख रुपये बीमा राशि के साथ-साथ 50 लाख रुपये आकस्मिक मृत्यु लाभ मिलता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल समान्य जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)