व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह के चौथा दिन शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी लेकर आया। बाजार ओपन होते समय सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों बढ़त के साथ खुले। बाजार में उत्साह का माहौल है। अच्छी बात ये है कि बाजार अभी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।
आज बुधवार 14 जुलाई 2022 को शेयर मार्केट (Share Market Today 14 July 2022) बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स (Sensex) 107.38 अंक की बढ़त के साथ 53621.53 अंक के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी (Nifty) 39.30 अंक की तेजी के साथ 16006.00 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चमका, चांदी भड़की, यहां देखें आज का भाव
ताजा अपडेट के मुताबिक शेयर मार्केट अभी भी हरे निशान है, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ ही कारोबार कर रहे हैं। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 45.56 अंक की तेजी के साथ 53559.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 7.70 अंक की बढ़त के साथ 15974.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.09 और निफ्टी में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।