नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन शुक्रवार शेयर मार्केट (Share Market) के लिहाज से निराशाजनक रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 233.48 अंक की गिरावट के साथ 57362.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ और एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 69.80 अंक की गिरावट के साथ 17153.00 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद कुछ शेयर ऐसे रहे जिसने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया हालांकि कुछ ने नुकसान भी कराया।
इन शेयरों ने दिलाया फायदा
1 – एटम वाल्व का शेयर शुक्रवार को 66.00 रुपये के स्तर पर खुला और 79.20 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस शेयर ने 20.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।
2 – जीएफएल का शेयर 65.40 रुपये के स्तर पर खुला और 78.45 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस शेयर ने 19.95 फीसदी का रिटर्न दिया है।
3 – सोम डिस्टिलरीज का शेयर 54.10 रुपये के स्तर पर खुला और 60.60 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस शेयर ने 12.01 फीसदी का रिटर्न दिया है।
4 – पैसालो डिजिटल का शेयर 679.70 रुपये के स्तर पर खुला और 767.80 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस शेयर ने 12.96 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5 – टाटा एलेक्सी का शेयर 7,603.55 रुपये के स्तर पर खुला और 8,440.85 रुपये के रेट पर बंद हुआ। इस शेयर ने 11.01 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना महंगा, चांदी में बड़ी गिरावट, ये हैं ताजा भाव
इन शेयरों में हुआ घाटा
1 – खेमानी डिस्ट्रीब्यूटर्स का शेयर शुक्रवार को 40.85 रुपये के स्तर पर खुला और 32.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर ने 19.95 फीसदी का नुकसान कराया।
2 – अशोका मेटकास्ट का शेयर 8.00 रुपये के स्तर पर खुला और 7.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर ने 10.00 फीसदी का नुकसान कराया।
3 – मंधाना रिटेल का शेयर 15.90 रुपये के स्तर पर खुला और 14.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर ने 9.43 फीसदी का नुकसान कराया।