आज भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स में 254 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, जिसके चलते सेंसेक्स 78557.28 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी पर नजर डाली जाए तो आज निफ्टी 78 अंकों की बढ़त लेकर 23,806 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 25 में तेजी का हरा निशान देखने को मिल रहा है, जबकि मात्र 5 शेयर में आज गिरावट का लाल निशान दिखाई दिया है। वहीं आज निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज रिलायंस पावर में तेजी देखने को मिली है, रिलायंस पावर आज 44.88 पर कारोबार कर रहा है।
कैसा है आज एशियाई बाजार का हाल
वहीं एशियाई बाजार पर नजर डाली जाए तो आज जापान का निक्केई 0.82% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि कोरिया के कॉस्पी में आज 0.037% की गिरावट का लाल निशान नजर आ रहा है। जिसके चलते यह 2439.62 पर कारोबार कर रहा है। वहीं हांगकांग के हैंग सेंग मार्केट पर नजर डाली जाए तो आज हैंग सेंग में शानदार बढ़त देखने को मिली है। यह 1.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 238 पॉइंट उछला है। अमेरिका का डॉ जोंस 390 अंको की उछाल लेकर 43,297 के स्तर के कारोबार पर दिखाई दिया है।
जानिए कैसा रहा था 24 दिसंबर का कारोबार
वहीं 24 दिसंबर के भारतीय शेयर बाजार के कारोबार पर नजर डालें तो 24 दिसंबर को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 67 अंक की गिरावट देखी गई थी, जिसके चलते सेंसेक्स ने अपना कारोबार 78,472 के स्तर पर बंद किया था। जबकि निफ्टी में 25 अंक का लाल निशान नजर आया था, जिसके चलते निफ्टी ने 23,727 के स्तर पर अपना कारोबार बंद किया था। 24 दिसंबर के कारोबार के दिन बीएसई स्मॉल कैप 205 अंक की तेजी लेकर 55,023 के स्तर पर बंद हुआ था।