Share market : घरेलु शेयर बाजार (indian share market) में आज एक बार फिर खुशी की लहर देखने को मिल रही है। दरअसल आज कारोबार के दौरान निफ्टी ने एक बार फिर अभी तक का अपना आल टाइम हाई बनाया है। शेयर बाजार हर दिन नए आयाम को छूता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार आज शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से ज्यादातर शेयर उछाल लेते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि शुरूआती कारोबार के कुछ में गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक शुरूआती कामकाज में भारतीय शेयर बाजार ने एक नए आयाम को छू लिया है। आज में सेंसेक्स 100 अंक की तेजी लेकर देखा जा रहा है। हालांकि आज सेंसेक्स (Sensex) ने अपना दिन का कामकाज 80,600 पर शुरू किया। जबकि निफ्टी (nifty) ने भी शुरूआती कारोबार के दौरान 50 अंक मजबूत होकर दिन का व्यापर 24,650 स्तर पर कारोबार शुरू किया। बता दें की आज निफ्टी ने अभी तक का आल टाइम हाई छुआ है।
आज के टॉप गेनर्स (Top Gainers):
दरअसल आज भारतीय शेयर बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें कोल इंडिया, अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एसबीआई और टाटा स्टील जैसे शेयर शामिल थे। इसी के साथ डॉक्टर रेडीज़, एलएंडटी, डिविस लैब, सनफार्मा जैसे शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी ने 24,650 के करीब ट्रेडिंग शुरू करके मार्केट को एक नई दिशा दी है। दरअसल निफ्टी का यह रिकॉर्ड एक महत्वपूर्ण साइकोलॉजिकल लेवल को दिखा रहा है, जहां पर कॉल साइड में काफी ज्यादा ओपन इंट्रेस्ट दिखाई दे रहा है। यदि निफ्टी ने 24700 के स्तर को अच्छे वॉल्यूम के साथ पार किया तो कॉल राइटिंग अनवाइंडिंग के कारण निफ्टी में 100 अंकों की अतिरिक्त बढ़त देखने को मिल सकती है।
जानें कल के बाजार का हाल:
दरअसल, इससे पहले 15 जुलाई को भी निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। जानकारी दे दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 145 अंक चढ़कर 80,664 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि 84 अंक की तेजी लेकर 24,586 के स्तर पर बंद हुआ था।