गांजे की तस्करी करते दंपति गिरफ्तार, 2 लाख 20 हजार रूपये का गांजा जब्त

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Amit Sengar
Published on -
mandsaur News

Jabalpur News : जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांजा तस्करी में लिप्त पति-पत्नी को सिहोरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दंपति लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा की जानकारी के अनुसार सिहोरा पुलिस एवं क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एवं एक महिला मोहसाम तरफ से सिहोरा की ओैर पैदल गांजा लेकर जा रहे हैं जो कहीं बेचने की फिराक में है यदि तुरंत हाईवे पर जाते हैं तो तुरंत मिल जायेंगें।

सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल योजनाबद्ध तरीके से कनाड़ी नाला पुलिया के पास एन एच 30 रोड़ में दबिश दी एक पुरूष एवं एक महिला संदिग्ध अवस्था में अपने अपने पिठ्ठू बैग पीठ पर लादे हुए, सिहेारा तरफ आते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः आकाश सोनी उम्र 25 वर्ष एवं नेहा सोनी पति आकाश सोनी उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी पथरया कुआ के पास गोटेगांव जिला नरसिंहपुर वर्तमान पता चाचा किराना स्टोर्स के पीछे कांचधर घमापुर बताया। इन दोनों की तलाशी लेने पर आकाश सोनी के मेहरून कलर के पिठ्ठू बैग के अंदर चारों तरफ से टेप लिपटे हुए पैकेट में पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में गांजा रखा मिला। एवं नेहा सोनी के पास ग्रे काले कलर के पिठ्ठू बैग के अंदर पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में गांजा रखा मिला।

jabalpur news

दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों के पास से 11 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी बाजार कीमती 2 लाख 20 हजार रूपये बताई गई। साथ ही नगदी 1200 रुपए तथा 3 मोबाइल जप्त किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News