Special FD Scheme: पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। जिसका नाम यूनियन “यूनियन समृद्धि 333 (Union Sumvridhi 333) है। इस स्कीम के तहत आकर्षक ब्याज के साथ-साथ ग्राहकों को कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।
यूनियन समृद्धि स्कीम के तहत 333 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7.40%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.15% तक ब्याज मिल रहा है।
इन सुविधाओं का मिलता है लाभ (Union Sumvridhi 333 FD Scheme)
इस स्कीम में ग्राहक 1000 रुपये से लेकर 3 करोड रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ग्राहक योजना के तहत लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं टर्म डिपॉजिट लेने के 7 दिन बाद पैसे भी निकाल सकते हैं। प्रीमेच्योर विड्रोल पर एक प्रतिशत से भी कम ब्याज मिलता है। इस स्कीम का लाभ ग्राहक ऑनलाइन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर जाकर या फिर VYOM ऐप के जरिएउठा सकते हैं।
सामान्य एफडी पर मिल रहा कितना रिटर्न
जानकारी के लिए बता दें कि यूनियन बैंक आफ इंडिया ने पिछले महीने ही 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के ब्याज दरों में संशोधन किया था। बैंक वर्तमान में सामान्य नागरिकों 7 दिन से लेकर 10 साल के एचडी पर 3.50% से लेकर 7.40% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 1 साल के डिपॉजिट पर बैंक 6.80% रिटर्न दे रहा है। 399 दिन के स्पेशल एसडी स्कीम पर 7.25% और 997 दिन के स्पेशल एचडी पर 6.40% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 3 साल के एचडी पर 6.70% और 5 साल से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 6.50% तक ब्याज दे रहा है।