Swiggy के IPO ने शेयर बाजार में दस्तक दे दी है। 6 नवंबर से कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ऐसे में अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका हो सकता है। दरअसल लंबे समय से इस आईपीओ का इंतजार किया जा रहा था। वहीं इसके आ जाने से उम्मीद जताई जा रही है की कंपनी के आईपीओ को बड़ी मात्रा में सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। जानकारी दे दें कि आईपीओ 8 नवंबर को बंद हो जाएगा।
ऐसे में निवेशकों को 8 तारीख से पहले इसके लिए बिड करना होगी। बता दें कि Swiggy इस आईपीओ के जरिए कुल 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। वहीं कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। वहीं 11 नवंबर को स्विगी आईपीओ का एलॉटमेंट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Swiggy ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष ऑफर दिए
दरअसल Swiggy ने इस आईपीओ में अपने कर्मचारियों के लिए 7,50,000 शेयर्स रिजर्व किए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को इश्यू प्राइस में 25 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक Citigroup Global Markets India, Kotak Mahindra Capital Company, Jefferies India, J.P. Morgan India, BoFA Securities India और ICICI Securities इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स बताए जा रहा हैं। कंपनी द्वारा इस आईपीओ के जरिए कुल 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानें Swiggy IPO GMP:
वहीं कंपनी के आईपीओ पर नजर डाली जाए तो यह 13 नवंबर को कंपनी का आईपीओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होगा। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 11 या 12 नवंबर को एक या दो दिन पहले शेयरों का एलॉटमेंट हो सकता है। जबकि ग्रे मार्केट पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर्स फिलहाल ग्रे मार्केट में 3 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में आईपीओ की खराब लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि आज आईपीओ का पहला ही दिन है ऐसे में आने वाले दो दिन में यह आंकड़े बदल सकते हैं।