नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले ढाई महीने से क्रूड ऑयल (Crude Oil) के भाव में जो उठापटक देखी जा रही है उस वजह से पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Rate) में कोई बदलाव नहीं आया है। जुलाई में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह कहती दिखाई दी थी कि हर 15 दिन के अंदर सरकार पेट्रोल-डीजल विमान ईंधन और कच्चे तेल पर लगाए जाने वाले टैक्स की समीक्षा करेगी।
इस बयान के बाद और दूसरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में देखी जा रही कमी के चलते यह कहा जा रहा था कि तेल के भाव नीचे गिर जाएंगे। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत दे दी थी। लेकिन अब एक बार फिर क्रूड ऑयल के भाव बढ़ रहे हैं। डबल्यूटीआई क्रूड ऑयल का रेट 93.11 डॉलर बैरल हैं और बेंट क्रूड 100.7 डॉलर बैरल तक चला गया है। इसके बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव कर आसार देखे जा रहे हैं।
Must Read- बुलबुल के पंख पर उड़ते थे वीर सावरकर, कर्नाटक में कक्षा 8वीं के चैप्टर ने मचाई खलबली
आज प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
दिल्ली
पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर, डीजल 89.62 रूपए लीटर
मुंबई
पेट्रोल 111.35 रुपए लीटर, डीजल 97.28 रूपए लीटर
नोएडा
पेट्रोल 96.57 रुपए लीटर, डीजल 89.96 रूपए लीटर
कोलकाता
पेट्रोल 106.03 रुपए लीटर, डीजल 92.76 रूपए लीटर
पटना
पेट्रोल 107.24 रुपए लीटर, डीजल 94.04 रूपए लीटर
चंडीगढ़
पेट्रोल 96.20 रुपए लीटर, डीजल 84.26 रूपए लीटर